कोलकाता। टीएमसी सांसद और बंगाल सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजा है. अब अभिषेक बनर्जी को 13 मई के दिन ईडी के सामने पेश होना होगा. बता दें कि शिक्षा भर्ती घोटाले को लेकर टीएमसी पार्टी के महासचिव अभिषेक बनर्जी से ईडी पूछताछ करेगी. वहीं इनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी से भी आज ईडी ने 4 घंटे लंबी पूछताछ की है.
टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा सोमवार को अपने 2 बच्चों के साथ कोलकाता एयरपोर्ट से विदेश जा रही थी. लेकिन इनको रोक दिया गया और 8 जून को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया. रुजिरा आज यानी गुरुवार को दोपहर करीब 12.30 बजे ईडी दफ्तर पहुंची, जहां इनसे 4 घंटे पूछताछ चली और फिर इनको छोड़ दिया गया.
रुजिरा बनर्जी गुरुवार दोपहर करीब 12.30 बजे ईडी दफ्तर पहुंची और शाम 4.30 बजे वो इस दफ्तर से बाहर निकली. रुजिरा से दिल्ली से आई एक विशेष टीम ने पूछताछ की है. जब पूछताछ किया जा रहा था, उस समय सीजीओ कॉम्प्लेक्स दफ्तर के सामने कड़ी सुरक्षा की गई थी.
गौरतलब है कि इस पूरे मामले को लेकर अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया है कि उनके परिवार को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है. दरअसल राज्य में पंजायत चुनाव होने वाले हैं, जिसमें उनके प्रचार अभियान को रोकने के लिए ऐसी साजिश की जा रही है.
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…
बीकानेर के महाजन थाना इलाके में स्थित सेना की फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार को…
YouTuber नलिनी उनागर ने पिछले तीन वर्षों में 8 लाख रुपये से अधिक का निवेश…
लोगों के ऊपर आज के समय में सेल्फी लेने का ऐसा क्रेज है, जिसके लिए…
भरी बाई जोशी की सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। परिवार के सदस्य उन्हें…