नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन भेजा है और पूछताछ के लिए बुलाया है। इस पर अब आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया सामने आई है। इस मामले पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिस तरह से ईडी ने 2 तारीख का नोटिस अब अरविंद केजरीवाल को भेजा है, उससे साफ हो गया है कि केंद्र सरकार किसी भी तरीके से आम आदमी पार्टी को ख़त्म करना चाहती है। उन्होंने कहा कि इसलिए कोशिश की जा रही है कि अरविंद केजरीवाल को जेल भेजा जाए और आप को ख़त्म कर दिया जाए।
बता दें कि ईडी ने दो नवंबर को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है। उनको दिल्ली की नई शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल को सीबीआई इसी साल अप्रैल में पूछताछ कर चुकी है।
खबरों के अनुसार, दिल्ली में मामले के जांच अधिकारी के सामने पेश होने के बाद एजेंसी सीएम केजरीवाल का बयान दर्ज करेगी। ईडी ने इस मामले में दाखिल अपने आरोपपत्रों में कई बार सीएम केजरीवाल के नाम का उल्लेख किया है और कहा है कि आरोपी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 को तैयार करने और लागू करने के संबंध में उनके संपर्क में थे। बता दें कि बाद में इस आबकारी नीति को रद्द कर दिया गया।
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…