Advertisement

TMC नेता अभिषेक बनर्जी को ईडी का नोटिस, 9 नवंबर को होगा पूछताछ

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बार फिर उनको समन भेजा है और पूछताछ के लिए बुलाया है। उनसे ईडी गुरुवार (09 नवंबर) को पूछताछ करेगी। खबरों के मुताबिक अभिषेक […]

Advertisement
TMC नेता अभिषेक बनर्जी को ईडी का नोटिस, 9 नवंबर को होगा पूछताछ
  • November 8, 2023 9:52 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बार फिर उनको समन भेजा है और पूछताछ के लिए बुलाया है। उनसे ईडी गुरुवार (09 नवंबर) को पूछताछ करेगी। खबरों के मुताबिक अभिषेक बनर्जी इस पूछताछ में शामिल हो सकते हैं। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि ईडी ने उन्हें किस मामले में समन भेजा है। बता दें कि ईडी उनसे स्कूल भर्ती घोटाले में पूछताछ कर रही है और इसके पहले 3 अक्टूबर को भी नोटिस भेजकर तलब किया गया था।

पहले भी बुलाया था

बता दें कि टीएमसी नेता को शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में 3 अक्टूूबर को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए नोटिस भेजा गया था। हालांकि, सरकारी योजनाओं के भुगतान को दिल्ली में पार्टी के विरोध-प्रदर्शन के कारण अभिषेक ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। इसके बाद अब केंद्रीय एजेंसी ने उनको बुधवार को नया समन जारी किया है।

क्या है मामला?

दरअसल, ऐसा पहली बार नहीं है, जब ईडी ने अभिषेक बनर्जी को पूछताछ के लिए बुलाया है। बता दें कि कोयला घोटाला और पशु तस्करी मामले में ईडी ने उन्हें पहले भी कई बार समन भेजा है। प्राथमिक स्कूल नौकरी घोटाले में पैसे के लेन-देन की जांच के मामले में उन्हें पहले भी कई बार नोटिस भेजे जा चुके हैं। अभिषेक बनर्जी कई बार एजेंसी के सामने पेश भी नहीं हुए हैं। वहीं, अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा से भी जांच एजेंसी ने पूछताछ की है। हालांकि यह पूछताछ कोयला घोटाले को लेकर थी जिसमें विदेशी बैंकों के कुछ खातों की जानकारी मांगी गई थी।

Advertisement