Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • एल्विश यादव को ED ने भेजा एक और समन, सांप के जहर मामले में होगी पूछताछ

एल्विश यादव को ED ने भेजा एक और समन, सांप के जहर मामले में होगी पूछताछ

Elevish Yadav news : एल्विश यादव को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सांप के जहर वाले मामले में नया समन जारी किया है. बता दें कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एल्विश को नया समन भेजकर पूछताछ के लिए लखनऊ बुलाया है.इससे पहले ईडी ने एल्विश यादव को 8 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया […]

Advertisement
  • July 10, 2024 12:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Elevish Yadav news : एल्विश यादव को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सांप के जहर वाले मामले में नया समन जारी किया है. बता दें कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एल्विश को नया समन भेजकर पूछताछ के लिए लखनऊ बुलाया है.इससे पहले ईडी ने एल्विश यादव को 8 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया था.हांलाकि एल्विश उस वक्त विदेश में होने की बात कहकर समय मांगा था.अब ईडी ने 23 जुलाई को पेश होने के लिए समन जारी किया है.

ईडी ने मई में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया

बता दें कि ईडी ने मई में सांप के जहर वाले मामले में प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के अंतगर्त केस दर्ज किया था. ईडी ने कहा कि इस रैकेट में बड़ी रकम शामिल है.इसी वजह से पीएमएलए के तहत केस दर्ज करना आवश्यक है. एल्विश यादव को इस साल 17 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था और उसके बाद14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था.बता दें कि एल्विश को कोर्ट से पांच दिनों के बाद बेल मिल गई थी. अभी फिलहाल वह जमानत पर जेल से बाहर चल रहे हैं.

एल्विश यादव के सहयोंगियों से पूछताछ

इससे पहले ईडी ने एल्विश यादव के करीबी सहयोगी और फाजिलपुरिया के नाम से मशहूर हरियाणवी सिंगर राहुल यादव से सोमवार को ईडी के लखनऊ कार्यालय में कई घंटों तक पूछताछ की गई थी. फाजिलपुरिया से उनके एक गाने में सांप के इस्तेमाल को लेकर सवाल किया गया था. इसके अलावा एल्विश यादव के अन्य करीबी विनय यादव और ईश्वर यादव से भी पिछले दिनों इस मामले में पूछताछ की गई थी.

ये भी पढ़े :अनंत-राधिका की शादी की वजह से मुंबई में बढ़े होटल के रेट, 13 हजार का रूम 1 लाख में

Advertisement