जयपुर: राजस्थान सरकार में गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव और उनके करीबियों के ठिकानों पर दिल्ली से आई ईडी की टीम ने छापा मारा है। बता दें कि मंगलवार सुबह ईडी की टीमें राजेंद्र यादव के ठिकाने पर पहुंची और रेड की कार्रवाई शुरू की। जानकारी के मुताबिक ये कार्रवाई बहरोड़ और कोटपूतली में स्थित राजेंद्र यादव […]
जयपुर: राजस्थान सरकार में गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव और उनके करीबियों के ठिकानों पर दिल्ली से आई ईडी की टीम ने छापा मारा है। बता दें कि मंगलवार सुबह ईडी की टीमें राजेंद्र यादव के ठिकाने पर पहुंची और रेड की कार्रवाई शुरू की। जानकारी के मुताबिक ये कार्रवाई बहरोड़ और कोटपूतली में स्थित राजेंद्र यादव से जुड़ी कंपनियों पर की गई। ईडी अधिकारियों ने इसको लेकर अब तक कोई जानकारी नहीं दी है। बता दें कि टीमें दस्तावेज समेत अन्य चीजों की जांच कर रही हैं।
बता दें कि एक साल पहले भी राजेंद्र यादव के ठिकानों पर कार्रवाई हुई थी। इससे पहले 7 सितंबर 2022 को आय़कर विभाग ने भी मंत्री राजेंद्र यादव के 53 ठिकानों पर छापा मारा था। ईडी ने भी अब इन्हीं ठिकानों पर छापा मारा है।
गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव के एजुकेशन समेत कई व्यवसाय हैं। बता दें कि कोटपूतली में उनकी पोषाहार बनाने की फैक्ट्री है। पिछले साल इसी फैक्ट्री में कथित तौर पर पैसे को लेकर हुए धांधली की सूचना पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की थी।