पटना। आरजेडी के विधायक और लालू यादव के करीबी आलोक मेहता के घर ईडी ने छापा मारा है। ईडी बिहार और उत्तर प्रदेश समेत मेहता के 19 ठिकानों पर छापेमारी कर तलाशी ले रही है। ईडी ने सुबह सुबह विधायक के घर छापा मारा है। बता दें यह कार्रवाई बैंक घोटाले से जुड़े एक मामले में की जा रही है।
वैशाली कोऑपरेटिव बैंक से 85 करोड़ रुपये के घोटाले में यह कार्र्वाई की जा रही है। आरबीआई की रिपोर्ट के बाद हाजीपुर में 3 एफआईआर दर्ज की गई थी। ईडी की टीम पटना स्थित मेहता के सरकारी आवास पर भी छापेमारी कर रही है। पटाना के अलावा ईडी की टीम महुआ के कोल्ड स्टोरेज और मिर्जापुर गांव में भी पहुंची है। बीते चार घंटों से तलाशी जारी है। वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। मेहता महागठबंधन सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री थे। टीम फिलहाल मेहता से पूछताछ कर रही है और दस्तावेजों की जांच कर रही है। इस छापेमारी के बाद पूरे राज्य में हड़कंप मचा हुआ है।
आलोक मेहता की राष्ट्रीय जनता दल के बड़े नेता हैं। उनकी गिनती राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी नेताओं में होती है। उनके पिता तुलसी प्रसाद मेहता भी लालू सरकार में मंत्री रह चुके हैं। बिहार में जब-जब महागठबंधन की सरकार बनी है, आलोक मेहता मंत्री बने हैं। इसके अलावा वे पार्टी में कई अहम पदों पर भी रह चुके हैं। आलोक मेहता उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से राजद के सांसद भी रह चुके हैं। आलोक मेहता की गिनती राज्य के मंझे हुए राजनेताओं में होती है।
ये भी पढ़ेंः- मनुष्य हूं, देवता नहीं…मुझसे भी गलतियां होती हैं, पहले पॉडकास्ट में PM मोदी ने युवाओं को बताई नेता बनने की क्वालिटी
दिल्ली-एनसीआर में लागू हुआ ग्रैप 3, इन चीजों पर फिर लगा बैन, जानें पूरी डिटेल
80 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अहमदाबाद नगर निगम ने बयान जारी…
निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कम उम्र में…
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…