पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 11,400 करोड़ रुपये का घोटाला करने के मामले में निरव मोदी और सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है.
नई दिल्ली. पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 11,400 करोड़ रुपये का घोटाला करने के मामले में निरव मोदी और सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. गुरुवार से निरव मोदी के लगभग दर्जन भर ठिकानों पर छापेमारी हो रही है. इस कार्रवाई में जांच एजेंसियों ने 5,100 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. साथ ही साथ सीबीआई ने निरव मोदी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. शनिवार को इसी कड़ी में भारतीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) के अधिकारियों ने पटना के कोतवाली थाना अंतर्गत गीतांजलि जूलरी शॉप में छापेमारी की.
इस छापेमारी में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के साथ-साथ पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारी भी शामिल रहे. दरअसल निरव के धोखाधड़ी का शक पीएनबी को 16 जनवरी को ही हो गया था और 31 जनवरी को निरव पर FIR दर्ज की गई थी. बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक के करोड़ों रुपये के धोखाधड़ी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मशहूर ज्वैलर किंग नीरव मोदी और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था और इसी कड़ी में पटना के कोतवाली थाना अंतर्गत महाराजा कामेश्वर कॉम्प्लेक्स के गीतांजलि ज्वैलरी शॉप में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों द्वारा शुक्रवार देर रात छापेमारी की गई.
कई घंटे तक चली छापेमारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने गीतांजलि चौक के हर एक रिकॉर्ड को चेक किया और इसके साथ ही इस धोखाधड़ी से जुड़ी हर एक पहलू पर बारीकी से अपनी नजर घुमाई. हालांकि इस छापेमारी में प्रवर्तन निदेशालय को किस तरह की सफलता हासिल हुई इस बारे में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी बचते नजर आए.
#PNBFraudCase: Visuals of Raid by ED officials at a #GitanjaliGems store in Durgapur, #WestBengal. pic.twitter.com/gYOKk7WGy4
— ANI (@ANI) February 17, 2018