Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जम्मू, पठानकोट समेत 8 शहरों में ED की छापेमारी, RB एजुकेशनल ट्रस्ट के खिलाफ हो रही कार्रवाई

जम्मू, पठानकोट समेत 8 शहरों में ED की छापेमारी, RB एजुकेशनल ट्रस्ट के खिलाफ हो रही कार्रवाई

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के जम्मू, कठुआ, पंजाब के पठानकोट सहित 8 अलग-अलग शहरों में सर्च ऑपरेशन चलाया है। यह छापेमारी RB एजुकेशनल ट्रस्ट के खिलाफ दर्ज PMLA मामले में की गई है। ईडी की यह छापेमारी पूर्व विधायक और पूर्व सांसद लाल सिंह और ट्रस्ट के चेयरपर्सन कांटा आन्दोत्रा से […]

Advertisement
ed
  • October 17, 2023 11:30 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के जम्मू, कठुआ, पंजाब के पठानकोट सहित 8 अलग-अलग शहरों में सर्च ऑपरेशन चलाया है। यह छापेमारी RB एजुकेशनल ट्रस्ट के खिलाफ दर्ज PMLA मामले में की गई है। ईडी की यह छापेमारी पूर्व विधायक और पूर्व सांसद लाल सिंह और ट्रस्ट के चेयरपर्सन कांटा आन्दोत्रा से जुड़े ठिकानों पर चल रही है। यह छापेमारी साजिश रचकर ट्रस्ट को 329 कनाल लैंड अलॉटमेंट के मामले में की जा रही है।

आयकर विभाग भी कर रहा कार्रवाई

ईडी की रेड जहां जम्मू-कश्मीर और पंजाब जैसे राज्यों में चल रही है। वहीं देश के तीन बड़े शहरों में आयकर विभाग भी कार्रवाई कर रहा है। आयकर विभाग ने बिहार के एक बड़े नेता के करीबी व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, बनारस और बिहार के कई शहरों में आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आरबी एजुकेशनल ट्रस्ट है। इस ट्रस्ट के माध्यम से वन्य भूमि की बिक्री और खरीदी करने का आरोप है। बता दें कि ट्रस्ट के अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने इस कार्य को अंजाम देने के लिए जिले के राजस्व और वन अधिकारियों को रिश्वत दिया, ताकि वह वन्य भूमि की खरीददारी करवा दें। इस मामले में सीबीआई ने भी कार्रवाई किया था। इस ट्रस्ट से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने कई बार छापेमारी भी की है।

Advertisement