NCP नेता हसन मुश्रीफ के करीबी चंद्रकांत मधुकर के घर ईडी का छापा, चीनी मिल मामले में पूछताछ

मुंबई। महाराष्ट्र के चीनी मिल भ्रष्टाचार मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी नेता हसन मुश्रीफ के सहयोगी के घर ईडी ने छापेमारी की है। ये छापेमारी चंद्रकांता मधुकर गायकवाड़ के घर पर हुई है और उनको ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। प्रवर्तन निदेशायल ने भेजा समन महाराष्ट्र में चीनी मिल घोटाले को […]

Advertisement
NCP नेता हसन मुश्रीफ के करीबी चंद्रकांत मधुकर के घर ईडी का छापा, चीनी मिल मामले में पूछताछ

SAURABH CHATURVEDI

  • April 4, 2023 9:32 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई। महाराष्ट्र के चीनी मिल भ्रष्टाचार मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी नेता हसन मुश्रीफ के सहयोगी के घर ईडी ने छापेमारी की है। ये छापेमारी चंद्रकांता मधुकर गायकवाड़ के घर पर हुई है और उनको ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है।

प्रवर्तन निदेशायल ने भेजा समन

महाराष्ट्र में चीनी मिल घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशायल यानी ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने एनसीपी नेता हसन मुश्रीफ के कई करीबियों के घर पर छापेमारी की है। चंद्रकांता मधुकर गायकवाड़ के घर और दफ्तर में भी ईडी ने छापेमारी की है, प्रवर्तन निदेशायल ने इनको समन भेजा है और पूछताछ के लिए कल ईडी ऑफिस बुलाया है।

पुणे में कई जगहों पर तलाशी अभियान

बता दें कि एक दिन पहले प्रवर्तन निदेशायल ने महाराष्ट्र चीनी मिल मामले को लेकर कार्रवाई की थी। ये छापेमारी महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता हसन हसन मुश्रीफ के सहयोगियों के घर पर हुई थी। शुगर मिल भ्रष्टाचार मामले को लेकर पुणे में कई जगहों पर तलाशी अभियान चल रहा है।

पूर्व बीजेपी सांसद ने लगाया था आरोप

गौरतलब है कि कारखाने में बिना पर्याप्त व्यवसाय के दो कंपनियों से संदिग्ध लेनदेन का मामला सामने आया था, इसको लेकर कोल्हापुर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। इस भ्रष्टाचार को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद किरीट सोमेया ने महाविकास अघाड़ी सरकार में पूर्व मंत्री के खिलाफ भारी संपत्ति इकट्ठा करने और चीनी मिल में 158 करोड़ रुपए की अनियमितता का आरोप लगाया था।

Advertisement