Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • AAP सांसद संजीव अरोड़ा के घर ईडी की छापेमारी

AAP सांसद संजीव अरोड़ा के घर ईडी की छापेमारी

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के एक और सांसद के घर ईडी ने छापेमारी की है. आप के राज्यसभा सांसद संजीव पर यह आरोप है कि उन्होंने गलत तरीके से जमीन अपनी कंपनी के नाम किया है. वहीं ईडी की टीमें जालंधर में संजीव अरोड़ा के एक और पते पर छापेमारी कर रही हैं. संजीव […]

Advertisement
Aam Aadmi Party
  • October 7, 2024 2:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के एक और सांसद के घर ईडी ने छापेमारी की है. आप के राज्यसभा सांसद संजीव पर यह आरोप है कि उन्होंने गलत तरीके से जमीन अपनी कंपनी के नाम किया है. वहीं ईडी की टीमें जालंधर में संजीव अरोड़ा के एक और पते पर छापेमारी कर रही हैं. संजीव अरोड़ा ने एक्स पर पोस्ट कर छापेमारी पर लिखा मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं. तलाशी की वजह क्या है इस बात का जानकारी मुझे नहीं है लेकिन जांच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा और उनके सारे सवालों का जवाब दूंगा.

17 ठिकानों पर छापेमारी

ईडी सूत्रों के मुताबिक सांसद संजीव अरोड़ा के 17 ठिकानों पर छापेमारी की गई है . इसमें दिल्ली भी शामिल है. वहीं संजीव अरोड़ा के एसोसिएट्स हेमन्त सुन्द के ठिकाने पर भी ED ने छापेमारी की है. बता दें हेमंत एक रीयल स्टेट के बड़े कारोबारी हैं. और चंदशेखर अग्रवाल के ठिकानों पर भी जालंधर में छापेमारी हुई है. महादेव एप मामले में उनका नाम सामने आया था. रॉयल इंडस्ट्रीज कंपनी और रितेश प्रोपर्टी पर छापेमारी चल रही है. दोनों कंपनियों पर ED ने छापेमारी की है. इनमें रितेश प्रोपर्टी संजीव अरोड़ा की कंपनी है.

मनीष सिसोदिया भड़के

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया संजीव अरोड़ा के घर पर हो रही छापेमारी को लेकर भड़कते हुए दिखे. मनीष सिसोदिया ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि संजीव अरोड़ा की बात करें तो उनका राजनीति से बहुत पुराना नाता नहीं है. जब वह राज्यसभा में सांसद के रूप में चुने गए थे. तब किसी भी विपक्षी उम्मीदवार ने उनका विरोध नहीं किया था. पंजाब से सदस्य के रूप में राज्यसभा में उनका कार्यकाल 10 अप्रैल 2022 से शुरू हुआ. उन्हें राजनीति में कदम रखे अभी 2 साल ही हुए हैं.

Advertisement