नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले में एक के बाद एक नेताओं पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रेड हो रही है, वहीं आज जांच एजेंसी ने आप के विधायक कुलवंत सिंह के घर पर छापेमारी की है। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक मोहाली में स्थित आप विधायक कुलवंत सिंह के घर पर छापेमारी चल रही है. बता […]
नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले में एक के बाद एक नेताओं पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रेड हो रही है, वहीं आज जांच एजेंसी ने आप के विधायक कुलवंत सिंह के घर पर छापेमारी की है।
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक मोहाली में स्थित आप विधायक कुलवंत सिंह के घर पर छापेमारी चल रही है. बता दें कि उनके घर और सेक्टर 82 स्थित ऑफिस पर ईडी की रेड पड़ी हैं. बताया जा रहा है कि केंद्रीय सुरक्षा बलों को लेकर ईडी की टीम ने आज सुबह उनके घर पर छापा मारा है।
जानकारी के अनुसार विधायक कुलवंत सिंह के शराब कारोबार में हिस्सेदारी को लेकर ईडी का छापा पड़ा हैं. वहीं विधायक कुलवंत सिंह के आवास पर ईडी की छापेमारी पर शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया ने एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि दिल्ली और पंजाब के शराब घोटाले में आप विधायक कुलवंत सिंह पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को समन भेजे जाने के बाद इस शराब घोटाले के पंजाब लिंक पर अब ईडी ने काम करना शुरू कर दिया है. पंजाब आबकारी घोटाले में हुए 550 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार को सामने लाने के लिए यह कवायद जरूरी है।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन