नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के बाद अब ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान के ऊपर Ed (प्रवर्तन निदेशालय ) का शिकंजा कस गया है। आज यानी सोमवार सुबह ईडी अमानतुल्लाह खान के घर रेड करने पहुंची। ओखला विधायक ने एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी। संजय सिंह ने भी रेड का एक वीडियो शेयर कर लिखा कि यह मोदी सरकार की तनाशाही है।
अमानतुल्लाह खान ने एक्स पर लिखा, ”ईडी के लोग अभी मुझे गिरफ्तार करने के लिए मेरे घर पहुंचे हैं।” कुछ देर बाद संजय सिंह ने छापेमारी का वीडियो शेयर करते हुए कहा, ”ईडी की बेरहमी देखिए,अमानतुल्लाह खान सबसे पहले ईडी की जांच में शामिल हुए। उनसे आगे के लिए और वक्त मांगा। उनकी सास को कैंसर है, उनका ऑपरेशन हुआ है।” घर में सुबह-सुबह धावा बोलने पहुंच गए। अमानतुल्लाह के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, लेकिन मोदी की तानाशाही और ईडी की गुंडागर्दी जारी है।”
संजय सिंह द्वारा शेयर किए गए वीडियो में ईडी के अधिकारी अमानतुल्लाह के घर के दरवाजे पर खड़े नजर आ रहे हैं। घर में एक बुजुर्ग महिला भी बिस्तर पर लेटी हुई है। वीडियो में एक महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ”उन्होंने अब सहयोग नहीं किया है, हमेशा करता है।” इस बीच, अमानतुल्लाह कहते हैं, “मैंने आपको लिखा था कि मुझे चार हफ्ते का समय चाहिए। मेरी सास का ऑपरेशन हो रहा है। उनका ऑपरेशन तीन दिन पहले हुआ है और आप मुझे गिरफ्तार करने आए गए।”
ये भी पढ़े-योगी के बुल्डोजर से रोने लगे अखिलेश- डिंपल, क्या है गांधी चबूतरा और सपा का कनेक्शन?
सरेआम हुई IPS संतोष रस्तोगी की बेटी की हत्या, हॉस्टल में अकेले रहती थी छात्रा
मेडिसिन्स सेन्स फ्रंटियर्स/एमएसएफ (डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स) ने भट्ट की फिल्म जिगरा के एक दृश्य पर…
वित्त मंत्री ने दी जानकारी नीरव मोदी के मामले में सार्वजनिक और निजी बैंकों को…
सोमवार को ग्रुप बी के एक मुकाबले में पाकिस्तान और नेपाल की टीमें आमने-सामने थीं,…
पाकिस्तान के इस पूर्व खिलाड़ी ने एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि…
बादशाह गुरुग्राम के सेक्टर 68 में आयोजित एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में शामिल होने आए थे।…
CBSE के मुताबिक, बुराड़ी स्थित मानव भवन पब्लिक स्कूल और उत्तम नगर स्थित सत साहब…