September 28, 2024
  • होम
  • राज्य
  • Tamil Nadu: ईडी अधिकारी 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, अन्य ऑफिसरों की भी हो रही जांच
Tamil Nadu: ईडी अधिकारी 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, अन्य ऑफिसरों की भी हो रही जांच

Tamil Nadu: ईडी अधिकारी 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, अन्य ऑफिसरों की भी हो रही जांच

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : December 2, 2023, 9:56 am IST

नई दिल्ली। तमिलनाडु के सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय (डीवीएसी) ने शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक ऑफिसर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। ईडी अधिकारी पर एक सरकारी कर्मचारी से 20 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है। गिरफ्तार अधिकारी की पहचान अंकित तिवारी के रूप में हुई है, बता दें कि वो मदुरै स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत है।

अंकित तिवारी गिरफ्तार

डीवीएसी ने एक बयान में कहा कि अंकित तिवारी को डिंडीगुल में हिरासत में गिरफ्तार किए जाने के बाद मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। इसके बाद कोर्ट ने आरोपी को 15 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले अधिकारियों ने अंकित तिवारी से गहन पूछताछ की। डीवीएसी ने बताया कि हमारी टीम इस बात की जांच कर रही है कि क्या आरोपी अधिकारी ने पहले भी किसी अन्य को ब्लैकमेल या धमकी देकर पैसे लिए थे।

पुराने सतर्कता मामले के जरिये धमकाया

बयान में बताया गया है कि आरोपी अधिकारी ने अक्टूबर में डिंडीगुल के एक सरकारी कर्मचारी से संपर्क किया और उनके खिलाफ दर्ज सतर्कता मामले का जिक्र किया, जिसका निपटारा पहले ही हो चुका था। अंकित तिवारी ने कर्मचारी से कहा कि इस मामले की जांच करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से निर्देश प्राप्त हुए हैं और सरकारी कर्मचारी को 30 अक्टूबर को मदुरै स्थित ईडी कार्यालय में पेश होने के लिए बुलाया।

Tags