पटना। बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी से जमीन के बदले घोटाले मामले में ईडी ने पूछताछ की है. ये पूछताछ 5 घंटे तक चली है. वहीं प्रवर्तन निदेशालय से पहले केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई ने भी इस मामले को लेकर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी से पूछताछ की थी.
पूर्व सीएम राबड़ी देवी से जमीन के बदले घोटाले मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुई थी. उनसे ये पूछताछ 5 घंटे तक चली है. बता दें कि ये केस 14 साल पुराना है, जब आरजेडी प्रमुख लालू यादव केंद्र सरकार में रेल मंत्री थे, उस समय ये घोटाला हुआ था. लालू यादव रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में नौकरी के बदले लोगों से जमीन ली थी. रिपोर्ट की माने तो पहले लोगों को ग्रुप डी के पदों पर सब्स्टीट्यूट के रूप में रखा गया था, लेकिन जब उनके परिवार वालों ने जमीन का सौदा तो उनको रेगुलर कर दिया गया.
गौरतलब है कि इस मामले को लेकर सीबीआई ने पिछले साल 18 मई को केस दर्ज किया था और 18 अक्टूबर को चार्जशीट दाखिल किया गया था. जमीन भ्रष्टाचार केस में 16 लोगों क आरोपी बनाया गया है. इसमें से सीबीआई ने पिछले साल भोला यादव को गिरफ्तार किया था, जो उस समय लालू यादव के ओएसडी थे. घोटाले को लेकर लालू के बेटे तेजस्वी से भी तीन बार पूछताछ हो चुकी है.
बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में शनिवार को शुरू हुए तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव…
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पहले एटीएम पर ज्वलनशील पदार्थ डालती है…
महाकुंभ के डीएम विजय किरन आनंद का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए…
कर्नाटक के शिमोगा जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां टीवी के रिमोट…
हरियाणा के फरीदाबाद में एक दिल दहला देने वाली हत्या की घटना सामने आई है।…
भारत की बैडमिंटन स्टार और दो बार रह चुकी ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु 22…