September 27, 2024
  • होम
  • राज्य
  • ईडी ने एल्विश यादव का किया सिस्टम हैंग, संपत्ति जब्त
ईडी ने एल्विश यादव का किया सिस्टम हैंग, संपत्ति जब्त

ईडी ने एल्विश यादव का किया सिस्टम हैंग, संपत्ति जब्त

नई दिल्ली: विवादित यूटूबर विजेता एल्विश यादव और पंजाबी सिंगर राहुल यादव के खिलाफ ईडी ने कार्रवाई की है. ईडी ने एल्विश यादव और सिंगर राहुल यादव की संपत्ति जब्त की है. ये संपत्ति उत्तर प्रदेश और हरियाणा में जब्त की गई है. इससे पहले ईडी दोनों के बयान दर्ज कर पूछताछ भी कर चुकी है. वहीं यूटूबर एल्विश यादव पर सांपों की खरीद-बिक्री कराने का आरोप है. आपको बता दें कि इसी मामले में नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को अरेस्ट किया था, जिसके बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था.

एल्विश के खिलाफ क्या है मामला दर्ज?

नोएडा पुलिस द्वारा एल्विश यादव पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज है. यूटूबर एल्विश ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को हमेशा फर्जी बताया है. बाता दें कि पुलिस ने भी उनके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम के आरोप हटा दिए थे और कहा था कि ये उनकी गलती के कारण हुआ है.

17 मार्च को गिरफ्तार किया था

नोएडा पुलिस ने 17 मार्च को एल्विश यादव को गिरफ्तार किया था. यूटूबर एल्विश पर आरोप है कि उसके द्वारा आयोजित पार्टियों में सांप के जहर का इस्तेमाल किया जाता था. नोएडा पुलिस ने इस मामले में 1,200 पन्नों की चार्जशीट अप्रैल महिने में दाखिल की थी. इसमें पुलिस ने बताया था कि इनमें लगाए आरोपों में रेव पार्टियां, मादक पदार्थों और सांप की तस्करी शामिल हैं.

चीखती रही बच्ची और नोचते रहे दरिंदे! योगी राज में 5वीं की छात्रा के साथ मुस्लिमों ने किया सामूहिक बलात्कार

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन