नई दिल्ली : दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में अब ED ने नई चार्जशीट दाखिल की है. प्रवर्तन निदेशालय ने आज यानी शनिवार (26 नवंबर) दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में समीर महेंद्रू के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. ED ने कोर्ट को बताया है कि जल्द ही वह शराब घोटाला मामले के दूसरे आरोपियों के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल की जाएगी.
कोर्ट में ED ने बताया कि मामले को लेकर अभी भी जांच की जा रही है. जहां कोर्ट ने ED से रजिस्ट्री में चार्जशीट की कॉपी दाखिल करने की बात कही. कोर्ट ने कहा कि संज्ञान में लेने के लिए समय लग सकता है क्योंकि चार्जशीट काफी ज़्यादा है. ख़बरों की मानें तो ED ने कोर्ट में करीब 3000 हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है.
मालूम हो दिल्ली आबकारी नीति घोटाले मामले में बीते दिनों CBI ने कोर्ट में 7 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में ये चार्जशीट दाखिल की गई थी जिसमें AAP के कम्युनिकेशन इंचार्ज विजय नायर के साथ अभिषेक बोइनपल्ली, समीर महेंद्रू, अरुण पिल्लई, मुत्थु गौतम और दो लोक सेवकों का नाम शामिल था. उस समय दिल्ली के मुखयमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि आबकारी मामले को लेकर CBI की चार्जशीट में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है.
इसे अलावा चार्जशीट को लेकर सीएम केजरीवाल ने पूरे केस को फ़र्ज़ी बताया था. केजरीवाल ने कहा था कि ‘रेड में कुछ नहीं मिला जहां 800 अफसरों ने चार महीने जांच की जिसमें कुछ भी नहीं मिला. शिक्षा क्रांति से देश के करोड़ों गरीब बच्चों को मनीष ने अच्छे भविष्य की उम्मीद दी है लेकिन मुझे दुख है कि ऐसे शख्स को झूठे केस में फंसाया जा रहा है और बदनाम करने की साजिश रची जा रही है.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…