Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • TMC नेता की बेटी सुकन्या मंडल को ED ने किया गिरफ्तार, तस्करी मामले में हुई पूछताछ

TMC नेता की बेटी सुकन्या मंडल को ED ने किया गिरफ्तार, तस्करी मामले में हुई पूछताछ

नई दिल्ली: बुधवार को ईडी ने टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें, पहले सीबीआई और फिर प्रवर्तन निदेशालय ने अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार किया था. अब ED ने पशु तस्करी मामले में उनकी बेटी सुकन्या मंडल से पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पिता अनुब्रत […]

Advertisement
  • April 26, 2023 7:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: बुधवार को ईडी ने टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें, पहले सीबीआई और फिर प्रवर्तन निदेशालय ने अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार किया था. अब ED ने पशु तस्करी मामले में उनकी बेटी सुकन्या मंडल से पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.

पिता अनुब्रत को गिरफ्तार किया गया था गिरफ्तार

गौरतलब है कि इससे पहले इस संबंध में ED ने सुकन्या मंडल को बेहिसाब संपत्ति और उनसे जुड़े बैंक खातों को लेकर तलब किया था. सुकन्या मंडल पेशे से राज्य सरकार की ओर से संचालित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका हैं. पिछले साल अगस्त महीने में उनके पिता अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार किया गया था. अब अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार किए जाने के आठ महीने बाद ही ED ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

कई बार भेजा समन

उन्हें इससे पहले भी केंद्रीय जांच एजेंसी ने कई बार तलब किया था, लेकिन समन भेजे जाने के बाद भी वह पेश नहीं हुईं. पहली बार उन्हें 15 मार्च को नई दिल्ली बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने हर बार स्वास्थ्य कारणों से उपस्थित होने में असमर्थता के बारे में बताते हुए ईडी को जवाब दिया. गौरतलब है कि पशु तस्करी मामले में बीरभूम जिले के टीएमसी प्रमुख अनुब्रत मंडल को ईडी ने 17 नवंबर, 2022 को गिरफ्तार किया था. अगस्त में वह केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी CBI की ओर से गिरफ्तार किए गए थे और न्यायिक हिरासत में थे. जिसने उन्हें इसी मामले में अरेस्ट किया था.

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की

Advertisement