चुनाव से पहले भूपेंद्र हुड्‌डा पर ED का एक्शन, 834 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क

चंडीगढ़। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के कुछ ही दिन बचे हैं। इसी बीच पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा पर ED ने बड़ा एक्शन लिया है। ED ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा, MGF डेवलपमेंट लिमिटेड और मेसर्स ईमार इंडिया लिमिटेड समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में 834 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क कर ली है। ये सभी संपत्ति गुरुग्राम और दिल्ली के गाँवों में हैं।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कंपनियों पर आरोप है कि इन्होंने नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के तत्कालीन डायरेक्टर त्रिलोक चंद गुप्ता के साथ मिलकर सस्ते दामों पर जमीन हड़प ली थी। इस वजह से न सिर्फ लोगों को बल्कि सरकार को भी ख़ासा नुकसान हुआ था।

Tags

Bhupendra HoodaEDHaryana Election
विज्ञापन