जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को ईडी ने समन भेजा है। अशोक गहलोत ने बताया कि उनके बेटे वैभव गहलोत को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। अशोक गहलोत ने कहा कि अब आप समझ सकते हैं कि मैं लगातार कहता आ रहा हूं कि राजस्थान में रोज ईडी […]
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को ईडी ने समन भेजा है। अशोक गहलोत ने बताया कि उनके बेटे वैभव गहलोत को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। अशोक गहलोत ने कहा कि अब आप समझ सकते हैं कि मैं लगातार कहता आ रहा हूं कि राजस्थान में रोज ईडी का छापा इसलिए पड़ रहा है क्योंकि भाजपा यह नहीं चाहती कि यहां कि महिलाओं, किसानों और गरीबों को योजनाओं का लाभ मिल पाए।
भाजपा के नेता किरोड़ी लाल मीणा का कहना था कि संचार घोटाले को लेकर वह ईडी से बात करने वाले हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ईडी की कार्रवाई इसको लेकर भी हो सकती है। लगभग चार महीने पहले रीट पेपर को लेकर इस बात का दावा किया था कि इस घोटाले में गोविंद सिंह डोटासरा और उनका परिवार शामिल है।
बेटे को ईडी का समन मिलने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नाराजगी जताई और कहा कि 25 अक्टूबर को राजस्थान की महिलाओं के लिए कांग्रेस की गारंटियां लांच कीं और अगले ही दिन गोविन्द सिंह डोटासरा के यहां ईडी का छापा और बेटे वैभव गहलोत को पूछताछ के लिए हाजिर होने का समन मिला है।