भगोड़े संजय भंडारी पर ईडी की कार्रवाई, दिल्ली स्थित संपत्ति हुई जब्त

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को ब्रिटेन में रह रहे हथियार डीलर संजय भंडारी के खिलाफ चल रहे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दक्षिण दिल्ली स्थित संपत्ति को जब्त कर लिया। ईडी ने कहा कि यह संपत्ति पंचशील पार्क में पंचशील शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में स्थित है। ईडी ने बताया कि इसे एस बी हॉस्पिटेलिटी एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर रजिस्टर कराया गया है।

क्या है मामला?

ईडी ने इस कंपनी को कंपनी रजिस्ट्रार के रिकॉर्ड से हटवा दिया है। ईडी के सार्वजनिक नोटिस के अनुसार यह संपत्ति भंडारी की है और एजेंसी ने इसे जून 2017 में कुर्क किया था। फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय ने इसे धनशोधन निवारण अधिनियम की धारा 8 की उपधारा 4 के तहत अपने कब्जे में लिया है। बता दें कि एजेंसी 2009 में भारतीय वायु सेना के लिए 75 पिलाटस बेसिक ट्रेनर विमान की खरीद में कथित भ्रष्टाचार से जुड़े एक दूसरे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी भंडारी की जांच कर रही है। बता दें कि इसके अलावा संजय भंडारी पर प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को लंदन में घर दिलाने का भी आरोप है।

ब्रिटेन ने दी प्रत्यर्पण की मंजूरी

ईडी के अनुसार भंडारी 2016 में ब्रिटेन भाग गया था और विदेश में कथित अघोषित संपत्ति रखने से जुड़े धन शोधन के केस में एक विशेष पीएमएलए अदालत ने उसको भगोड़ा घोषित कर दिया था। बता दें कि ब्रिटेन सरकार ने ईडी और सीबीआई के अनुरोध पर कार्रवाई करते हुए इसी साल जनवरी में भंडारी के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी थी।

Tags

bhandari seizedEDed action delhi based propertyIndia News In Hindilatest india news updatessanjay bhandari
विज्ञापन