November 5, 2024
Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • महाराष्ट्र चुनाव के बीच EC ने लिया बड़ा फैसला, कांग्रेस के कहने पर DGP रश्मि शुक्ला को हटाया
महाराष्ट्र चुनाव के बीच EC ने लिया बड़ा फैसला, कांग्रेस के कहने पर DGP रश्मि शुक्ला को हटाया

महाराष्ट्र चुनाव के बीच EC ने लिया बड़ा फैसला, कांग्रेस के कहने पर DGP रश्मि शुक्ला को हटाया

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : November 4, 2024, 1:20 pm IST
  • Google News

मुंबई। महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन लिया है। कांग्रेस की शिकायत पर DGP रश्मि शुक्ला को हटा दिया गया है। बता दें कि कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दलों ने डीजीपी रश्मि शुक्ल को लेकर आयोग में शिकायत की थी। आयोग ने तत्काल एक्शन लेते हुए रश्मि शुक्ला का ट्रांसफर कर दिया है।

मुख्य सचिव को मिला निर्देश

चुनाव आयोग के निर्देश पर मुख्य सचिव अब कैडर में अगले सबसे सीनियर IPS अधिकारी को प्रभार सौपेंगे। महाराष्ट्र के नए डीजीपी के रूप में नियुक्ति के लिए कल यानी 5 नवंबर को दोपहर 1 बजे तक 3 IPS अफसरों का पैनल भेजने को कहा गया है। वहीं आयोग के इस फैसले का कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने स्वागत किया है।

कांग्रेस ने किया स्वागत

कांग्रेस के ओबीसी नेता व महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि चुनाव आयोग द्वारा DGP के ट्रांसफर के फैसले का हम स्वागत करते हैं। आयोग के इस फैसले से स्पष्ट हो गया है कि गठबंधन की सरकार बेईमान है। सूत्रों के मुताबिक CEC राजीव कुमार ने समीक्षा बैठकों के दौरान अधिकारियों को निष्पक्ष रहने की चेतावनी दी थी।

जानिए क्या है मामला?

बता दें कि महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने पिछले दिनों आयोग को पत्र लिखा था, जिसमें पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला को हटाने की मांग की गई। पत्र में कहा गया कि रश्मि विवादों में रहती हैं और अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने भाजपा का सपोर्ट किया। उनके पद पर बने रहने से चुनाव के दौरान निष्पक्षता और पारदर्शिता को लेकर संदेह की स्थिति बनी रहेगी।

 

 

अब्दुल रहीम राथर चुने गए जम्मू कश्मीर विधानसभा के स्पीकर,करेंगे पहले सत्र की अध्यक्षता

बांके बिहारी मंदिर में आस्था के नाम पर मजाक, चरणामृत समझकर गंदा पानी पी रहे लोग, वीडियो वायरल

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन