Haryana assembly elections2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच चुनाव आयोग ने बीजेपी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. यह नोटिस बीजेपी के सोशल मीडिया हैंडल से प्रचार वीडियो में बच्चे का इस्तेमाल करने को लेकर भेजा गया है. बीजेपी के इस वीडियो को केंद्रीय चुनाव आयोग ने गंभीरता से लिया है.
दरअसल, चुनाव संबंधी गतिविधियों और प्रचार में बच्चों का इस्तेमाल चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना जाता है. बताया जा रहा है कि हरियाणा चुनाव आयुक्त ने बीजेपी हरियाणा के अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और इस पर कार्रवाई करने की बात कही है. चुनाव आयोग ने हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष से इस मामले में 29 अगस्त तक जवाब देने को कहा है.
दरअसल, हरियाणा बीजेपी ने एक वीडियो जारी किया था. इसमें एक बच्चे का वीडियो शेयर किया गया था. बच्चा कहता नजर आ रहा था, हरियाणा में फिर से नायब सरकार. इस वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी ने लिखा, ‘बच्चे-बच्चे की पुकार, हरियाणा में फिर से नायब सरकार.’ इस वीडियो में हरियाणा के सीएम नायब सैनी भी नजर आ रहे हैं. वो अलग-अलग बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं.
Election Commission of India takes serious view of a post on X by BJP Haryana handle using a child in campaign video, which is violative of ECI guidelines prohibiting use of children in election-related activities and campaigning.
A show cause notice has been issued by CEO… pic.twitter.com/uwB6NPr8k2
— ANI (@ANI) August 28, 2024
चुनाव आयोग ने इस वीडियो को आचार संहिता का उल्लंघन बताया है और हरियाणा बीजेपी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. हरियाणा की सभी 90 सीटों पर एक ही चरण में 1 अक्टूबर को वोटिंग होनी है. नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे भी इसी दिन आएंगे.
यह भी पढ़ें:
बदलापुर का मैदान बना मिल्कीपुर, उपचुनाव में अखिलेश के जातिवाद पर भारी पड़ेगा योगी का धर्म!
रील बनाने वालों के लिए खुशखबरी! अगर योगी सरकार का ये काम किया तो हो जाएंगे मालामाल