नई दिल्ली, अंडमान सागर में आज (रविवार) को भूकंप के झटके महसूस किए गए. यह भूकंप रिक्टर स्केल पर 4.6 तीव्रता का दर्ज़ किया गया. जानकारी के अनुसार भूकंप आज दोपहर करीब 2:21 बजे आया. जिसकी जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी द्वारा दी गई है.
हालांकि इस भूकंप के बाद हताहत की कोई खबर सामने नहीं आ रही है. बता दें, अंडमान और निकोबार से अक्सर भूकंप की खबरें सामने आती ही रहती हैं. पिछले महीने भी यहां भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. जहां रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई थी. आज आया यह भूकंप इस भूकंप के मुकाबले तेज बताया जा रहा है.
जम्मू कश्मीर के कारगिल और लद्दाख में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गयी थी. ये भूकंप रविवार(24 अप्रैल) दोपहर करीब 2:53 बजे आया था. जहां 195km कारगिल, लद्दाख इससे प्रभावित बताया रहा.
बता दें, अंडमान सागर भूकंप की दृष्टि से काफी संवेदनशील क्षेत्र है. जहां प्राकृतिक खूबसूरती के साथ-साथ प्रकृतिक आपदाओं को भी महसूस किया जाता है. वहीं एनसीएस द्वारा हाल ही में जारी किये गए आंकड़े बताते हैं कि अप्रैल में भूकंप की संख्या बढ़ी है. जहां महज 1 से 30 अप्रैल की अवधि के दौरान, कुल 81 भूकंप दर्ज किए गए हैं. इसमें से भी 73 भूकंप भारत और उसके पड़ोस के क्षेत्र में दर्ज़ किये गए हैं.
एक्सपर्ट्स बताते हैं कि पृथ्वी पर हर साल लगभग 5 लाख भूकंप आते है जिनमें से सिर्फ 1 लाख भूकंप ही महसूस किए जा सकते है. हालांकि इन 1 लाख भूकंपों में से सिर्फ 100 भूकंप ही विनाशकारी प्रलय लाते हैं. बता दें, आज तक का सबसे विनाशकारी भूकंप सन 1960 में चिली का भूकंप माना जाता है. इस भूकंप की तीव्रता 9.5 दर्ज की गई.
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…