गुजरात के राजकोट में भूकंप के झटके, 4.3 रही तीव्रता

राजकोट: एक बार फिर गुजरात में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रविवार(26 फरवरी) को गुजरात के राजकोट में भूकंप महसूस किया गया है. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई है. गौरतलब है कि एक सप्ताह में ही गुजरात में लगातार दूसरी बार धरती हिली है.

Earthquake of Magnitude 4.3 occurred on Feb 26 2023, 15:21:12 IST, Lat: 24.61 & Long: 69.96, Depth: 10 Km ,Location: 270km NNW of Rajkot, Gujarat: National Center for Seismology pic.twitter.com/GUNgkJFVG7

— ANI (@ANI) February 26, 2023

जहां पहले गुजरात के अमरेली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उस समय अमरेली जिले के सावरकुंडला तालुका में 3.1 तीव्रता का हल्का भूकंप आया था. बताया जा रहा है कि ये भूकंप रविवार दोपहर 3.21 बजे आया था. भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे मौजूद है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार यह भूकंप गुजरात के राजकोट से 270 किमी उत्तर-उत्तर पश्चिम में आया था.

 

भूकंप की भविष्यवाणी

तुर्की सीरिया भूकंप को लेकर भविष्यवाणी करने वाले डच शोधकर्ता फ्रैंक हूगरबीट्स ने भारतीय उपमहाद्वीप को लेकर ऐसी भविष्यवाणी की है, जो भारत के लोगों की नींद उड़ा सकती है. हूगरबीट्स ने यह दावा किया है कि जल्द ही भारतीय महाद्वीप में एक जोरदार भूकंप आने वाला है. ये भूकंप भारत, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में आ सकता है. अपनी भविष्यवाणी को और पुख्ता करने के लिए उन्होंने इसके पीछे के कारण भी बताए हैं. उन्होंने ग्रहों की चाल और उनके प्रभाव को ध्यान में रखते हुए यह भविष्यवाणी की है.

साझा किया है वीडियो

फैंक ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया जिसमें यह देखा जा सकता है कि वो आने वाले दिनों में भूकंप को लेकर लोगों को सचेत कर रहे हैं. जारी वीडियों में फ्रैंक साफ-साफ यह बोल रहे हैं कि आने वाले दिनों में हिंद महासागर क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए जा सकते हैं. बतौर फ्रैंक इस भूकंप के झटकों का केंद्र अफगानिस्तान में होगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हिंद महासागर में पहुंचने से पहले ये भूकंप पाकिस्तान और भारत में तबाही मचा सकती है.

30 हजार लोगों ने जान गवाई

बता दें कि फ्रैंक हूगरबीट्स यानी सोलर सिस्टम ज्योमेट्री सर्वे संस्थान के लिए काम करते हैं. फ्रैंक ग्रहों के चाल के आधार पर भूकंप की भविष्यवाणी करते हैं. इन्होंने बीते दिनों तुर्की सीरिया में आए भूकंप को लेकर भी भविष्यवाणी की थी. इस भूकंप में करीब 30 हजार लोगों ने अपनी जान गवाई थी.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Tags

4.3 रही तीव्रताearthquake news hindiEarthquake tremors in Gujarat's Rajkotguijarat earthquake todaygujarat earthquakemagnitude 4.3today earthquake indiaगुजरात के राजकोट में भूकंप के झटके
विज्ञापन