प्रयागराज. सोमवार दोपहर मध्य प्रदेश के सिंगरौली में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं, बता दें इस भूकंप की तीव्रता 3.2 रही. जानकारी के मुताबिक यह भूकंप 14 बजकर 35 मिनट पर महसूस किया गया. सिंगरौली के अलावा ठीक इसी समय उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भी भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए […]
प्रयागराज. सोमवार दोपहर मध्य प्रदेश के सिंगरौली में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं, बता दें इस भूकंप की तीव्रता 3.2 रही. जानकारी के मुताबिक यह भूकंप 14 बजकर 35 मिनट पर महसूस किया गया. सिंगरौली के अलावा ठीक इसी समय उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भी भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. इससे पहले सोमवार सुबह भी तकरीबन 3.42 बजे पंजाब के अमृतसर में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए, वहीं कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में भी भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं, बीते एक हफ्ते में दिल्ली एनसीआर में दो बार भूकंप आ चुका है.
बता दें कि इससे पहले दिल्ली एनसीआर में पिछले 1 हफ्ते में 2 बार तेज भूकंप आ चुका है, 12 नवंबर को दिल्ली-NCR और उत्तराखंड में देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे, उस रात भूकंप आने के बाद लोग घर और दफ्तरों से बाहर आ गए थे. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, बिजनौर में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए थे. उसके बाद शनिवार रात एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर में भूकंप आया था.
गौरतलब है कि लगातार महसूस किए जा रहे भूकंप के झटकों को देखते हुए Noida Authority सख्त हो गई है और अथॉरिटी ने ऊँची इमारतों को लेकर अहम फैसला लिया है. बहुमंजिला इमारतों के स्ट्रक्चर ऑडिट को लेकर कई सोसाइटी की ओर से मांग की जा रही थी, अब भूकंप के तेज झटकों के बाद इस दिशा में नोएडा अथॉरिटी सजग हो गई है.
दुनिया की दो तिहाई जनसंख्या और 85% ग्लोबल GDP पर कंट्रोल, जानिए क्या है G-20 समूह?
RAVEER-DEEPIKA:एक किस से शुरु हुई दीपिका-रणवीर की लव स्टोरी, डायरेक्टर के रोकने पर भी नहीं रुके