Inkhabar logo
Google News
Earthquake in Ladakh: भूकंप के झटकों से फिर हिला लद्दाख, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.4

Earthquake in Ladakh: भूकंप के झटकों से फिर हिला लद्दाख, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.4

नई दिल्ली: लेह-लद्दाख में आज यानी 30 जनवरी को सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक लद्दाख के इलाके में यह भूकंप सुबह 5 बजकर 39 मिनट पर आया. इस भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.4 रही. वहीं इस भूकंप का केंद्र 35.27 के अक्षांश और 75.40 के देशांतर पर था. फिलहाल इस भूकंप से किसी को नुकसान नहीं हुआ है।

लद्दाख में सुबह जिस समय यह भूकंप आया उस समय अधिकांश लोग अपने घरों में सो रहे थे. कुछ लोग जिन्हें भूकंप के झटके महसूस हुए वे अपने घरों से बाहर निकल आए. वहीं इस संबंध में आपदा विभाग ने कहा कि इस भूकंप में कोई नुकसान नहीं हुआ है. बीते कुछ दिनों से लगातार भूकंप के झटके कहीं न कहीं महसूस किए जा रहे हैं।

लद्दाख में भूकंप से कितना खतरा

लद्दाख में भूकंप के डेंजर को देखते हुए अलग-अलग जोन में इलाकों को रखा गया है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भूकंपीय क्षेत्र चार और पांच में आते हैं. मतलब भूकंप का खतरा इन इलाकों में अधिक है।

कर्नाटक में भी आया था भूकंप

इससे पहले 29 जनवरी को भी कर्नाटक के विजयपुरा जिले में तड़के विभिन्न स्थानों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. यह भूकंप बसवनबागेवाड़ी तालुक के मनागोली शहर और विजयपुरा शहर के कुछ हिस्सों में आए थे।

Tags

Earthquake in Ladakhearthquake in leh ladakhearthquake indiaearthquake nowearthquake todaynews about लद्दाखnews about लद्दाख में भूकंप
विज्ञापन