हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आया भूकंप, 3.2 रही तीव्रता

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश में सुबह 5 बजकर 17 मिनट में धर्मशाला से 22 किमी पूर्व में 3.2 तीव्रता का भूंकप आया है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से 22 किमी पूर्व में जमीन से 5 किलोमीटर गहराई में भूकंप का केंद्र रहा। धर्मशाला हिमालयी इलाके का एक पहाड़ी राज्य है, […]

Advertisement
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में  आया भूकंप, 3.2 रही तीव्रता

SAURABH CHATURVEDI

  • January 14, 2023 8:12 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश में सुबह 5 बजकर 17 मिनट में धर्मशाला से 22 किमी पूर्व में 3.2 तीव्रता का भूंकप आया है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से 22 किमी पूर्व में जमीन से 5 किलोमीटर गहराई में भूकंप का केंद्र रहा। धर्मशाला हिमालयी इलाके का एक पहाड़ी राज्य है, जो भूकंप के खतरे के लिहाज से बहुत ही संवेदनशील इलाका माना जाता है। इस भूकंप के सबसे ज्यादा खतरे वाले जोन 4 और 5 में शामिल किया गया है।

धर्मशाला से 22 किमी दूर रहा केंद्र

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोल़जी के अनुसार, भूकंप का केंद्र धर्मशाला से 22 किमी पूर्व में जमीन से 5 किलोमीटर गहराई में था। भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण फिलहाल किसी तरह की जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। बता दे इससे पहले दिसंबर माह में भी मंडी जिला में 4.1 तीव्रता का भूंकप देखा गया था।

एक महीने में आ चुके है 7 बार भूकंप

हिमाचल प्रदेश भूकंप की दृष्टि से काफी संवेदनशील होने के कारण यहां पर अक्सर भूकंप आते रहते है। पिछले महीने से लगातार भूकंप के झटके लगने से यहां के लोग दहशत में है। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में पिछले महीने से अब तक 7 बार भूकंप आ चुके हैं। हालांकि सभी भूकंपों की तीव्रता कम होने के कारण किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ।

1905 में आया था तबाही वाला भूकंप

हिमाचल के इतिहास में सबसे खतरनाक भूकंप कांगड़ा जिले में 5 अप्रैल 1905 को आया था। जिसकी तीव्रता लगभग 7.8 थी। इस भूकंप ने करीब 20 हजार से ज्यादा लोगों की जान ली थी, इसके अलाव भूकंप में 50 हजार से ज्यादा मवेशियों की मौत भी हुई थी।

Advertisement