Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Earthquake in Assam: असम के धुबरी में आज सुबह आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर मापी गई 3.1 की तीव्रता

Earthquake in Assam: असम के धुबरी में आज सुबह आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर मापी गई 3.1 की तीव्रता

दिसपुर: असम के धुबरी में सुबह तीन बजकर एक मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई. जब भूकंप आया तो उस समय लोग गहरी नींद में सो रहे थे, लेकिन जैसे ही जमीन में कंपन महसूस किया तो लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. भूकंप […]

Advertisement
Earthquake in Assam: असम के धुबरी में आज सुबह आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर मापी गई 3.1 की तीव्रता
  • October 1, 2023 8:07 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

दिसपुर: असम के धुबरी में सुबह तीन बजकर एक मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई. जब भूकंप आया तो उस समय लोग गहरी नींद में सो रहे थे, लेकिन जैसे ही जमीन में कंपन महसूस किया तो लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. भूकंप की डर की वजह से काफी देर तक घरों के बाहर ही रहे. हालांकि भूकंप से किसी तरह की जान-माल के नुकसान की खबर अभी सामने नहीं आया है।

इस संबंध में नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप सुबह 3:01 बजे 17 किलोमीटर की गहराई पर आया. एनसीएस ने कहा कि एक्स ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत के असम जिले के धुबरी में भूकंप आया. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई है और एपीसेंटर 17 किमी की गहराई में स्थित था।

इससे पहले सिवनी में महसूस किए गए थे भूकंप के झटके

आपको बता दें कि इससे पहले शनिवार की शाम करीब 6 बजे मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. हालांकि उसकी तीव्रता बहुत कम थी। सिवनी जिले में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 1.8 मापी गई थी. उससे पहले शुक्रवार की शाम 6:47 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.9 मापी गई थी।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement