Advertisement

Earthquake: बारिश के बीच महाराष्ट्र में जोर-जोर से हिली धरती, इतनी रही तीव्रता

बारिश के बीच महाराष्ट्र में जोर-जोर से हिली धरती, इतनी रही तीव्रता Earth shook violently in Maharashtra amidst rain, the intensity was so much

Advertisement
Earthquake: बारिश के बीच महाराष्ट्र में जोर-जोर से हिली धरती, इतनी रही तीव्रता
  • July 10, 2024 9:18 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Hingoli Earthquake: महाराष्ट्र के हिंगोली में आज सुबह 6.19 बजे रिक्टर स्केल पर 4.5 तीव्रता का भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी. लगातार दो भूकंप के झटके महसूस किए गए.ये झटके करीब 10 मिनट के अंतराल पर रिकॉर्ड किए गए. हिंगोली में भूकंप का पहला झटका सुबह 6.08 बजे महसूस किया गया. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 थी. वहीं, भूकंप का दूसरा झटका सुबह 6.19 बजे दर्ज किया गया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 दर्ज की गई.

तीव्रता कैसे मापी जाती है?

भूकंप की तीव्रता मापने के कई तरीके हैं। अधिकांश पैमाने भूकंपमापी पर दर्ज भूकंपीय तरंगों के आयाम पर आधारित होते हैं। ये पैमाने भूकंप और रिकॉर्डिंग भूकंपमापी के बीच की दूरी को ध्यान में रखते हैं, ताकि गणना की गई तीव्रता लगभग समान हो, चाहे इसे कहीं भी मापा जाए। 0 से 1.9 के बीच – इसका पता केवल सिस्मोग्राफ से ही लगाया जा सकता है। 2 और 2.9 के बीच – हल्के झटके आते हैं। 3 और 3.9 के बीच – आप चलती ट्रेन के पास खड़े हैं। 4 से 4.9 के बीच – दीवार पर टंगी घड़ी का फ्रेम हिलने लगता है।

Also read…

Today’s Top News: PM मोदी के बम-गोली वाले बयान पर पुतिन ने दिया जवाब, 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर किसका पलड़ा भारी?

 

Advertisement