Inkhabar logo
Google News
महाराष्ट्र के पालघर इलाके में भूकंप से हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई तीव्रता

महाराष्ट्र के पालघर इलाके में भूकंप से हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई तीव्रता

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के पालघर इलाके में शनिवार (17 अगस्त) को भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई है. भूकंप का झटका महसूस होने के बाद लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आये. फिलहाल भूकंप से लोगों में डर का माहौल है. भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था.

भूकंप से हिली धरती

इससे पहले 27 मई 2023 को भी महाराष्ट्र के पालघर में भूकंप से धरती हिली थी. उस वक्त भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.3 से 3.5 के बीच मापी गई थी. सवा साल पहले जिले के तलासरी इलाके में आठ किलोमीटर और पांच किलोमीटर की गहराई पर ये भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसके बाद जुलाई 2023 में भी धरती हिलने की घटना हुई थी.

क्यों आता है भूकंप?

पृथ्वी की सतह चार परतों से बनी है. इन परतों के नाम (आंतरिक कोर, बाहरी कोर, मेंटल और क्रस्ट) . क्रस्ट और ऊपरी मेंटल कोर को लिथोस्फीयर कहा जाता है. अब यह 50 किलोमीटर मोटी परत कई खंडों में बंट गई है, जिन्हें टेक्टोनिक प्लेट्स कहा जाता है. पृथ्वी की यह ऊपरी सतह सात टेक्टोनिक प्लेटों से बनी है. ये प्लेटें कभी स्थिर नहीं रहतीं। पृथ्वी की ये प्लेटें लगातार घूमती रहती हैं. जब ये प्लेटें एक-दूसरे की ओर बढ़ती हैं तो आपस में टकराती हैं. कई बार ये प्लेटें टूट भी जाती हैं. इनके टकराने से भारी मात्रा में ऊर्जा निकलती है, जिससे क्षेत्र में हलचल होती है, जिसे भूकंप के रूप में सभी महसूस करते हैं.

Also read…

हड़ताल पर गए भगवान, क्या हैं प्रर्दशन कर रहे डॉक्टरों की 5 मांगें

Tags

Earthquakeearthquake in maharashtraEarthquake jolt In Maharashtrainkhabar newsMaharashtra NewsPalghar news
विज्ञापन