गांधीनगर। गुजरात में स्थित द्वारकाधीश मंदिर के कपाट को आम लोगों के दर्शन के लिए खोल दिया गया. इस समुद्री तूफान बिपरजॉय के कारण बंद कर दिया गया था. गृहमंत्री हर्ष संघवी ने की पूजा अब आम लोग फिर से द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन-पूजन कर सकेंगे. मंदिर के कपाट को आम लोगों के लिए बंद […]
गांधीनगर। गुजरात में स्थित द्वारकाधीश मंदिर के कपाट को आम लोगों के दर्शन के लिए खोल दिया गया. इस समुद्री तूफान बिपरजॉय के कारण बंद कर दिया गया था.
अब आम लोग फिर से द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन-पूजन कर सकेंगे. मंदिर के कपाट को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया था. इस मंदिर में आज तीन दिनों के बाद ध्वज चढ़ाया जाएगा. लोगों का मानना है कि द्वारकाधीश मंदिर की धर्म ध्वजा सभी लोगों की रक्षक है. आज गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने धर्म पूजा की और इसे मंदिर के शिखर पर चढ़ाया गया.
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण गुजरात के कच्छ, द्वारका, मोरबी और अन्य क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ भारी बरसात हो रही है. चक्रवाती तूफान ने कच्छ जिले में कल गुरुवार की शाम को दस्तक दी थी. IMD ने बताया कि चक्रवाती तूफान के टकराने की प्रक्रिया देर शाम शुरू हो गई और साथ ही ये प्रक्रिया मध्यरात्रि तक पूरी होगी.
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की चुनौतियों से निपटने के लिए एजेंसियों को अलर्ट किया गया है. वहीं दिन में मौसम विभाग ने बताया था कि चक्रवात भारी बरसात लाएगा और समुद्र में 2-3 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं. जिसके चलते चक्रवाती तूफान के टकराने के दौरान कच्छ, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जामनगर और मोरबी जिलों के निचले क्षेत्रों में बाढ़ की संभावना है.