Delhi NCR में धूल भरी आंधी, 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाएं

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्कि बूदाबांदी होती हुई दिखी है. 21- 22 अप्रैल को बारिश और तेज हवाओं के चलते तापमान में गिरावट आई थी. हालांकि, इसके बाद फिर तापमान बढ़ा था और 40 के पार पहुंच गया था. वहीं एक बार फिर से अचानक मौसम […]

Advertisement
Delhi NCR में धूल भरी आंधी, 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाएं

SAURABH CHATURVEDI

  • April 27, 2023 10:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्कि बूदाबांदी होती हुई दिखी है. 21- 22 अप्रैल को बारिश और तेज हवाओं के चलते तापमान में गिरावट आई थी. हालांकि, इसके बाद फिर तापमान बढ़ा था और 40 के पार पहुंच गया था. वहीं एक बार फिर से अचानक मौसम में बदलाव दिख रहा है.

इन क्षेत्रों में आंधी के साथ बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार पूरे Delhi NCR में चल रही तेज हवाओं की रफ्तार 50-70 किमी प्रति घंटे रहने के आसार हैं. धूल भरी आंधी के साथ पूर्वी दिल्ली, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, रजौंद, असंध, पानीपत (हरियाणा) गंगोह, सफीदों, देवबंद, मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनौर, खतौली, कांधला, हस्तिनापुर, सकोटी टांडा, चांदपुर, मेरठ, दौराला, किठौर, मुरादाबाद, अमरोहा में भी बारिश होने के आसार हैं.

शुक्रवार को भी होगी हल्की बारिश

मौसम विभाग के अनुसार Delhi NCR में आज अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, 28 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहने के आसार हैं. इस दौरान हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग ने जारी किए निर्देश

NCR में चल रही आंधी, बारिश को लेकर मौसम विभाग ने कुछ निर्देश जारी किए हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि झोपड़ियों, कच्चे घरों, और दीवारों को हल्के-फुल्के नुकसान पहुंच सकते हैं. तेज रफ्तार आंधी और बारिश जैसी स्थिति आने पर मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट किया और घरों के अंदर ही रहने की सलाह दी है. साथ ही खिड़कियां और दरवाजे बंद करने के निर्देश दिए हैं. यदि संभव हो तो यात्रा ना करने की भी सलाह दी गई है. विभाग ने आंधी-तूफान के दौरान खुले आसमान से बचने और किसी सुरक्षित जगह आश्रय लेने की बात भी कही है.

Advertisement