नई दिल्ली/चंडीगढ़। हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ में राजभवन में सीएम पद की शपथ ली। बता दें कि इस समारोह में दुष्यंत चौटाला की पार्टी JJP के चार विधायक भी मौजूद रहे। यह जेजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। […]
नई दिल्ली/चंडीगढ़। हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ में राजभवन में सीएम पद की शपथ ली। बता दें कि इस समारोह में दुष्यंत चौटाला की पार्टी JJP के चार विधायक भी मौजूद रहे। यह जेजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। अब इस पूरे घटनाक्रम पर दुष्यंत चौटाला ने चुप्पी तोड़ी है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट कर लिखा कि, “सभी हरियाणावासियों को मेरा नमस्कार। आपने मुझे हरियाणा के उपमुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश की सेवा करने का अवसर दिया इसको मैं अपना सौभाग्य मानता हूँ और हरियाणा के प्रत्येक व्यक्ति का दिल की ग़हराइयों से आभार प्रकट करता हूँ। हरियाणा के हित और जनता के कार्यों के लिए आपका समर्थन और सहयोग मेरे लिए हमेशा ऊर्जादायक रहा है। सीमित समय और सीमित संख्या के साथ हमने दिन रात हरियाणा के हितों की रक्षा के लिए लगाए हैं। हमने हरियाणा के हर वर्ग और हर क्षेत्र के काम सरकार में करवाये हैं”।
नायब सिंह सैनी के सीएम पद की शपथ लेने के बाद कंवरपाल गुर्जर, मूलचंद शर्मा ने मंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद रणजीत सिंह चौटाला और जेपी दलाल ने मंत्री पद की शपथ ली। बता दें कि रणजीत सिंह चौधरी देवीलाल के बेटे हैं। साथ ही बनवारी लाल ने भी मंत्री पद की शपथ ली।
यह भी पढ़ें-
नायब सिंह सैनी बने हरियाणा के नए CM, शपथ समारोह में पहुंचे JJP के 4 विधायक