Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • चुनाव का ऐलान होते ही बुरे फंसे दुष्यंत चौटाला, जेजेपी में मची भगदड़, 4 विधायकों ने छोड़ी पार्टी

चुनाव का ऐलान होते ही बुरे फंसे दुष्यंत चौटाला, जेजेपी में मची भगदड़, 4 विधायकों ने छोड़ी पार्टी

चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद 24 घंटे के भीतर जननायक जनता पार्टी के चार विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिए हैं और इन सभी की इस्तीफे भी सामने आ गए हैं.

Advertisement
jannayak janta party
  • August 17, 2024 8:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद 24 घंटे के भीतर जननायक जनता पार्टी के चार विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि पिछली बार सत्ता की चाबी बनी जेजेपी क्या इस बार वोटिंग से पहले ही खत्म हो जाएगी? पार्टी के जिन चार विधायकों ने इस्तीफा दिया है उनमें ईश्वर सिंह, राम चरण काल, अनूप धानक और देवेंद्र सिंह बबली का नाम हैं. हरियाणा में जेजेपी ने पिछले चुनावों में 10 सीटें जीती थीं, जिसके बाद दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम बने थे.

आपको बता दें कि उकलाना के विधायक अनूप धानक ने चुनाव की घोषणा होते ही शुक्रवार को जेजेपी छोड़ दी थी, जबकि शनिवार को गुहला चीका के विधायक चौधरी ईश्वर सिंह, शाहबाद के विधायक रामकरण काला और टोहाना के विधायक देवेंद्र बबली ने जेजेपी से इस्तीफा दे दिया है और इससे जेजेपी पूरी तरह से हाशिये पर आ गई है.

विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री से की थी मुलाकात

अब जेजेपी में दुष्यंत चौटाला और उनकी मां नैना चौटाला के अलावा विधायक रामकुमार गौतम तथा विधायक अमरजीत ढांडा बचे हैं. वह पहले ही दुष्यंत चौटाला के खिलाफ हैं, जो लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिले थे लेकिन वे खुलकर अभी किसी पार्टी में नहीं गये हैं.

40 करोड़ थे जब महासत्ता को हराया, आज तो 140 करोड़ हैं… लाल किले से पीएम मोदी

Advertisement