टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू के रोड शो के दौरान मची भगदड़, हुई 7 लोगों की मौत

अमरावती। आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के कंदुकुर में बुधवार (28 दिसंबर) को टीडीपी प्रमुख और यहां के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के रोड शो के दौरान मची भगदड़ में 7 लोगों की मौत हो गई थी। बता दें , इस दौरान कई लोग घायल भी हुए थे। जानकारी के मुताबिक , चंद्रबाबू नायडू अपनी पार्टी के अभियान के तहत जिले का दौरा कर रहे थे और हजारों समर्थक कंदुकुर में उनका स्वागत करने के वहां आए थे। इस घटना के बाद चंद्रबाबू बीच में ही रोड शो छोड़कर अस्पताल चले गए जहां घायलों लोगों को भर्ती कराया गया था। टीडीपी नेता ने मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने और उनके बच्चों को एनटीआर ट्रस्ट शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ाने का वादा किया है।

7 लोगों की गई जान

बता दें , वहां की पुलिस ने बताया कि नेल्लोर जिले के कंदुकुर में आज टीडीपी नेता एन चंद्रबाबू नायडू की ओर से आयोजित एक रोड शो के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच हुई हाथापाई में टीडीपी के सात कार्यकर्ताओं की मौत हो गई थी और जो लोग घायलों हुए उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बीजेपी नेता ने किया ट्वीट

रिपोर्ट के मुताबिक , बीजेपी नेता के विष्णु वर्धन रेड्डी ने इस हादसे पर ट्वीट कर दुख व्यक्त किया था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, “कंदुकुर, आंध्र प्रदेश में टीडीपी की रैली में भगदड़ में 7 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे। मेरी राज्य सरकार से विनती है कि वह जल्द से जल्द आपातकालीन-चिकित्सा सहायता लोगों को प्रदान करे। उन्होंने आगे कहा कि ” घायलों और पीड़ित परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है , ओम शांति.”

Tags

andhra pradesh stampedechandrababu kandukurchandrababu naidu rally stampedchandrababu road show at kandukur livegymkhana stampedekandhukurkandukur latest newskandukur newskandukur public meeting stampedekandukur stampedekandukur stampede newskandukur tdpkandukur tdp meetingkandukurunellore stampedestamped in chandrababu naidu road showstamped in chandrababu road showstampedestampede at gymkhana groundstampede in andhra pradesh
विज्ञापन