नई दिल्ली, रविवार को देश की तीन लोकसभा और 7 विधानसभा सीटों के परिणाम सामने आ चुके हैं. जहां दिल्ली की खाली विधानसभा सीट राजेंद्रनगर पर हुए उपचुनावों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक ने जीत हासिल की. विधानसभा सीट पर जीत दर्ज़ करने के बाद दुर्गेश पाठक ने दिल्ली के सीएम और पार्टी के राष्ट्र संयोजक अरविन्द केजरीवाल से मुलाकात की.
बता दें, आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद राजेंद्र नगर सीट खाली हो गई थी. चड्ढा के इस्तीफे से रिक्त हुई सीट पर भारत लोकसभा की 3 सीटों और अन्य 6 रिक्त राजयसभा सीटों के साथ 23 जून को उपचुनाव हुआ. जिसके परिणाम आज यानी 26 जून को घोषित कर दिए गए हैं. जहां इस सीट पर दुर्गेश पाठक ने जीत दर्ज़ की है.
बता दें, 23 जून को लोकसभा की कुल 3 और राज्यसभा की कुल 7 सीटों पर उपचुनाव करवाए गए. जहां मुख्य सीटों में उत्तर प्रदेश की रायपुर और आजमगढ़ सीटें शामिल हैं. जहां रामपुर से भाजपा पार्टी के घनश्याम लोधी को जीत मिली है. बता दें, रामपुर को हमेशा से समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता रहा है. यहां पर भाजपा प्रत्याशी की जीत होना थोड़ा चौका देने वाला है. रामपुर में बीजेपी ने 42 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है.
रामपुर लोकसभा उपचुनाव के परिणाम ने सबको चौंका दिया। समाजवादी पार्टी के गढ़ में भाजपा ने कमल खिला दिया। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार घनश्याम सिंह लोधी ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आसिम रजा को 42192 वोटों से हरा दिया है। बता दें कि ये लोकसभा सीट सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के विधानसभा सदस्य बनने के बाद खाली हुई थी।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
गाबा टेस्ट के तीसरे दिन बारिश के कारण करीब आठ बार खेल रोका गया. बारिश…
नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के आसपास पेड़-पौधों का सही स्थान पर होना…
इंस्टाग्राम पर सिर्फ रील्स स्क्रॉल करने से समय जरूर बीतता है, लेकिन कमाई नहीं होती।…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बुर्का पहने कुछ मुस्लिम युवतियों को…
स्वस्थ रहना हर व्यक्ति की प्राथमिकता होनी चाहिए। आज के समय में तनाव, खराब जीवनशैली…
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर संसद पहुंचीं। उनकी एक तस्वीर सामने…