दिल्ली : दुर्गेश पाठक ने जीता राजेंद्रनगर उपचुनाव, सीएम केजरीवाल से मिले

नई दिल्ली, रविवार को देश की तीन लोकसभा और 7 विधानसभा सीटों के परिणाम सामने आ चुके हैं. जहां दिल्ली की खाली विधानसभा सीट राजेंद्रनगर पर हुए उपचुनावों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक ने जीत हासिल की. विधानसभा सीट पर जीत दर्ज़ करने के बाद दुर्गेश पाठक ने दिल्ली के सीएम और […]

Advertisement
दिल्ली : दुर्गेश पाठक ने जीता राजेंद्रनगर उपचुनाव, सीएम केजरीवाल से मिले

Riya Kumari

  • June 26, 2022 3:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, रविवार को देश की तीन लोकसभा और 7 विधानसभा सीटों के परिणाम सामने आ चुके हैं. जहां दिल्ली की खाली विधानसभा सीट राजेंद्रनगर पर हुए उपचुनावों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक ने जीत हासिल की. विधानसभा सीट पर जीत दर्ज़ करने के बाद दुर्गेश पाठक ने दिल्ली के सीएम और पार्टी के राष्ट्र संयोजक अरविन्द केजरीवाल से मुलाकात की.

राघव चड्डा की सीट पर जीते आप नेता

बता दें, आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद राजेंद्र नगर सीट खाली हो गई थी. चड्ढा के इस्तीफे से रिक्त हुई सीट पर भारत लोकसभा की 3 सीटों और अन्य 6 रिक्त राजयसभा सीटों के साथ 23 जून को उपचुनाव हुआ. जिसके परिणाम आज यानी 26 जून को घोषित कर दिए गए हैं. जहां इस सीट पर दुर्गेश पाठक ने जीत दर्ज़ की है.

 

इन सीटों पर हुआ चुनाव

बता दें, 23 जून को लोकसभा की कुल 3 और राज्यसभा की कुल 7 सीटों पर उपचुनाव करवाए गए. जहां मुख्य सीटों में उत्तर प्रदेश की रायपुर और आजमगढ़ सीटें शामिल हैं. जहां रामपुर से भाजपा पार्टी के घनश्याम लोधी को जीत मिली है. बता दें, रामपुर को हमेशा से समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता रहा है. यहां पर भाजपा प्रत्याशी की जीत होना थोड़ा चौका देने वाला है. रामपुर में बीजेपी ने 42 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है.

 

घनश्याम लोधी को मिली जीत

रामपुर लोकसभा उपचुनाव के परिणाम ने सबको चौंका दिया। समाजवादी पार्टी के गढ़ में भाजपा ने कमल खिला दिया। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार घनश्याम सिंह लोधी ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आसिम रजा को 42192 वोटों से हरा दिया है। बता दें कि ये लोकसभा सीट सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के विधानसभा सदस्य बनने के बाद खाली हुई थी।

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement