कोलकाता. दुर्गा पूजा में ज्यादा समय नहीं बाकी है. ऐसे में वेस्ट बंगाल के कोलकाता में दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी बीच खबर आई है कि कोलकाता के अहीरीटोला इलाके में सोनागाछी रेडलाइट की सेक्स वर्करों के लिए 300 फीट लंबी स्ट्रीट आर्ट समर्पित की गई है. इस कला के जरिए सेक्स वर्करों की कहानियों को दर्शाया गया है. दुर्गा पूजा की तैयारियों के दौरान सेक्स वर्करों के लिए की गई इस अनूठी पहले से उन्हें भी काफी खुशी मिली है.
सेक्स वर्कर फॉरम की एक मेंबर काजोल बोस इस बारे में कहती हैं कि हमे बहुत खुशी है कि लोग हमारे लिए इतना सोच रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम भी मां दुर्गा की तरह महिला हैं और इस समाज का हिस्सा हैं. इस पहल से हम सभी लोगों के बीच घुल सकेंगे. इस कला के निरावरण के दौरान जब कमिटी मेंबर्स ने देखा तो उन्हें काफी खुशी मिली. जिसके बाद महिलाओं ने अपनी खुशी को जाहिर करते हुए ‘ढक’ (ड्रम) की बीट पर सुंदर नृत्य भी पेश किया.
पूजा कमिटी ने ‘उस्तारिटो एलो’ नामक थीम की शुरूआत सेक्स वर्करों के सम्मान के लिए और उनके कामकाजी अधिकारों की डिमांड को लेकर की है. कमिटी की अध्यक्ष उत्तम साहा कहते हैं कि दशकों समाज में सेक्स वर्करों को नजरअंदाज किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि एक इंसान होने के नाते हम भूल गए हैं कि वे भी किसी की मां और बहन होती हैं. और वे समाज से मिल रही नफरत बिल्कुल भी उचित नहीं हैं.
करेला, स्वाद में कड़वा होने के बावजूद, सेहत के लिए अत्यंत लाभदायक है। विशेषकर इसका…
अमावस्या तिथि का सनातन धर्म में विशेष महत्व है। सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान और…
एक राष्ट्र, एक चुनाव विधेयक पर चर्चा और उसे पारित करने के लिए मतदान हो…
प्रधानमंत्री ने राज्य में भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने बताया कि सरकार ने 43,000…
प्रदूषण एक गंभीर समस्या बन गया है, जो हमारे स्वास्थ्य पर बेहद बुरा प्रभाव डाल…
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक पेश…