नई दिल्ली. Durga Pooja 2021 रेलवे दुर्गा पूजा के अवसर पर पश्चिम बंगाल में सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी और हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी के बीच दो और ट्रेनें शुरू करेगा। सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष ट्रेन 14 अक्टूबर से 25 नवंबर (7 ट्रिप) के बीच प्रत्येक गुरुवार को सियालदह से 23:55 बजे प्रस्थान करेगी और 10:10 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी। अगले […]
नई दिल्ली. Durga Pooja 2021 रेलवे दुर्गा पूजा के अवसर पर पश्चिम बंगाल में सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी और हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी के बीच दो और ट्रेनें शुरू करेगा। सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष ट्रेन 14 अक्टूबर से 25 नवंबर (7 ट्रिप) के बीच प्रत्येक गुरुवार को सियालदह से 23:55 बजे प्रस्थान करेगी और 10:10 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी।
अगले दिन न्यू जलपाईगुड़ी-सियालदह स्पेशल ट्रेन 15 अक्टूबर से 26 नवंबर (7 ट्रिप) के बीच प्रत्येक शुक्रवार को न्यू जलपाईगुड़ी से 12:50 बजे रवाना होकर 23:05 बजे सियालदह पहुंचेगी. उसी दिन।
हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल ट्रेन 13 अक्टूबर से 24 नवंबर (7 ट्रिप) के बीच प्रत्येक बुधवार को हावड़ा से 23:55 बजे रवाना होकर 10:10 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी. अगले दिन न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 14 अक्टूबर से 25 नवंबर (7 ट्रिप) के बीच प्रत्येक गुरुवार को न्यू जलपाईगुड़ी से 12:50 बजे रवाना होकर 23:05 बजे हावड़ा पहुंचेगी. उसी दिन।
ट्रेनें दोनों दिशाओं में बर्द्धमान, रामपुरहाट, मालदा टाउन, बरसोई और किशनगंज स्टेशनों पर रुकेंगी। उपरोक्त पूजा विशेष ट्रेनों के लिए बुकिंग की तिथि शीघ्र ही अधिसूचित की जाएगी।
त्योहारों का मौसम अक्टूबर में शुरू होने वाली नवरात्रि के साथ शुरू होगा और उसी समय दुर्गा पूजा मनाई जाएगी। इसके बाद 15 अक्टूबर को दशहरा और 4 नवंबर को दिवाली होगी।
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर