नई दिल्ली। राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में आठ लोगों के मौत की खबर सामने आई है। वहीं इस हादसे में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बता दें कि उदयपुर संभाग के टूटने के बाद बने बांसवाड़ा संभाग के डूंगरपुर जिले स्थित रतनपुर बॉर्डर के पास यह हादसा हुआ है। हादसा ऐसा था कि दूर तक लोगों के चीखने की आवाजें सुनाई दीं। वहीं पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद शवों और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
बता दें कि यह हादसा डूंगरपुर जिले की रतनपुर बॉर्डर के पास हुआ है। यहां लगभग 20 मजदूरों से भरी एक क्रूजर गाड़ी अहमदाबाद जा रही थी। आपको बता दें कि रतनपुर बॉर्डर के पास ढलान थी और यहां पीछे से स्टील की रॉड से भरा कई टन वजनी ट्रक तेज रफ्तार में आया। यह ट्रक भी ढलान पर था। तेज रफ्तार और ढलान पर होने के कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया और क्रूजर गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उसकी रफ्तार तेज हुई और वो गाड़ी दो बार पलटी। वही फिर ट्रक भी पीछे से तेज रफ्तार में आया और क्रूजर के ऊपर चढ़ गया और लगभग 100 मीटर तक घसीटने के बाद रुका।
इस भीषण सड़क हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। कोई हवा में उछलकर नीचे गिरा, तो पिचकी हुई क्रूजर में किसी का शव फंस गया। इसके बाद घटना स्थल पर पुलिस और स्थानीय लोग पहुंचे। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग और पुलिस ने देखा कि छह लोगों की मौके पर मौत हो गई है। वहीं दो लोगों ने अस्पताल ने दम तोड़ दिया। बता दें कि इस हदसे में नौ लोग घायल हो गए हैं।
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी…
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…