September 8, 2024
  • होम
  • Rajasthan Road Accident: राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक और क्रूजर की टक्कर में 8 की मौत

Rajasthan Road Accident: राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक और क्रूजर की टक्कर में 8 की मौत

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : October 16, 2023, 1:18 pm IST

नई दिल्ली। राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में आठ लोगों के मौत की खबर सामने आई है। वहीं इस हादसे में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बता दें कि उदयपुर संभाग के टूटने के बाद बने बांसवाड़ा संभाग के डूंगरपुर जिले स्थित रतनपुर बॉर्डर के पास यह हादसा हुआ है। हादसा ऐसा था कि दूर तक लोगों के चीखने की आवाजें सुनाई दीं। वहीं पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद शवों और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

कैसे हुआ हादसा?

बता दें कि यह हादसा डूंगरपुर जिले की रतनपुर बॉर्डर के पास हुआ है। यहां लगभग 20 मजदूरों से भरी एक क्रूजर गाड़ी अहमदाबाद जा रही थी। आपको बता दें कि रतनपुर बॉर्डर के पास ढलान थी और यहां पीछे से स्टील की रॉड से भरा कई टन वजनी ट्रक तेज रफ्तार में आया। यह ट्रक भी ढलान पर था। तेज रफ्तार और ढलान पर होने के कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया और क्रूजर गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उसकी रफ्तार तेज हुई और वो गाड़ी दो बार पलटी। वही फिर ट्रक भी पीछे से तेज रफ्तार में आया और क्रूजर के ऊपर चढ़ गया और लगभग 100 मीटर तक घसीटने के बाद रुका।

छह की मौके पर मौत

इस भीषण सड़क हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। कोई हवा में उछलकर नीचे गिरा, तो पिचकी हुई क्रूजर में किसी का शव फंस गया। इसके बाद घटना स्थल पर पुलिस और स्थानीय लोग पहुंचे। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग और पुलिस ने देखा कि छह लोगों की मौके पर मौत हो गई है। वहीं दो लोगों ने अस्पताल ने दम तोड़ दिया। बता दें कि इस हदसे में नौ लोग घायल हो गए हैं।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन