देहरादून। केदारनाथ घाटी में लगातार बारिश के चलते प्रशासन ने मंगलवार को केदारनाथ यात्रा रोक दी है। केदारनाथ व रुकने वाले स्थानों में लगातार बारिश के कारण यात्रियों को सुरक्षित जगहों पर रोक दिया गया है। मौसम ठीक होने पर फिर तीर्थयात्रियों को रवाना कर दिया जाएगा। सुबह 10 बजे तक गौरीकुंड से 12 हजार से ज्यादा यात्री रवाना हुए।
केदारनाथ घाटी में लगातार बारिश के चलते प्रशासन ने सोमवार को तीन घंटे के लिए यात्रा रोक दी थी। मौसम ठीक होने के बाद पर विभिन्न पड़ावों पर रुके करीब आठ हजार तीर्थयात्रियों को केदारनाथ धाम रवाना किया गया। गौरीकुंड और सोनप्रयाग में करीब पांच हजार तीर्थयात्रियों को रोका गया है। वहीं, कोहरे के कारण केदारनाथ जाने वाली हेली सेवाएं चार घंटे तक बाधित रहीं।
बद्रीनाथ और गंगोत्री धाम की यात्रा सुचारु रूप से चली। यमुनोत्री हाईवे को पांच दिन बाद बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया। यहां धाम तक पहुंचने के रास्ते पर कीचड़ फैल जाने से तीर्थयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में बर्फबारी हो रही है। केदारनाथ को छोड़कर तीनों धामों में यात्रा सुगम है। लगातार बारिश से केदारनाथ पैदल मार्ग पर पहाड़ी से पत्थर गिरने के खतरे को देखते हुए फिलहाल करीब 12 हजार तीर्थयात्रियों को पड़ावों पर रोक दिया गया है।
इससे पहले सुबह 10 हजार तीर्थयात्रियों को अलग-अलग चरणों में केदारनाथ धाम के लिए रवाना किया गया। केदारनाथ के लिए हेली सेवा भी मौसम से प्रभावित है। इसका संचालन रोक दिया गया है। सुबह सात ही उड़ानें भरी गई थीं।
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश और राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष उदय उमेश ललित बद्रीनाथ पहुंचेंगे। यात्रा कार्यक्रम के अनुसार 25 मई को सुबह सात बजे केदारनाथ से हेलीकॉप्टर से बद्रीनाथ पहुंचेंगे। जस्टिस ललित माणा के निकट गढ़वाल स्काउट्स मैदान में आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविर में भाग लेंगे और बद्रीनाथ में रात्रि विश्राम करेंगे। साथ ही शिविर में कानूनी जागरूकता के साथ-साथ केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। शिविर में सरकारी विभागों के स्टॉल लगाकर जनता की समस्याओं का भी मौके पर समाधान किया जाएगा।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अंबेडकर विवाद पर गृह मंत्री अमित शाह…
बता दें कि संसद की धक्का-मुक्की के मामले में बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ…
संभल में मंगलवार को करीब 100 साल पुराना कुआं मिला। अब इस कुएं को लेकर…
ICC Champions Trophy 2025 Full Schedule: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फुल शेड्यूल जारी…
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर हंगामा थमने का…
अमेरिकी वायु सेना के लिए अगली पीढ़ी के फाइटर जेट कार्यक्रम को मंजूरी मिल गई…