सुहागरात के चलते शख्‍स ने कर डालीं कई शादियां, दूसरे दिन हो जाता था फरार

मुंबई: महाराष्‍ट्र की राजधानी मुंबई में महिलाओं को शारीरिक, भावनात्‍मक और आर्थिक तौर पर धोखा देने की पूरी साजिश के तहत शादी करने का मामला सामने आया है, यहां आरोपी कई महिलाओं से शादी कर उनके साथ सुहागरात मनाया करता था और फिर उनका कीमती सामान और पैसा लेकर रफूचक्कर हो जाता था. वहीं एक पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने शख्‍स को अरेस्ट कर लिया है.

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने मुंबई में एक ऐसे आदमी को अरेस्ट किया है, जो बार-बार शादी कर महिलाओं को धोखा देता था और उनका कीमती सामान समेत पैसा लेकर भाग जाता था. फरेबी नाम का एक शख्‍स ने नालासोपारा के रहने वाली 38 वर्षीय एक महिला को शिकार बनाया था, लेकिन महिला ने धोखेबाज फरेबी को कानून की गिरफ्त में पहुंचा दिया. महिला का कीमती सामान और पैसा लेकर आरोपी फरार हो गया था. मैट्रिमोनियल साइट के माध्यम से आरोपी और पीड़िता की मुलाकात हुई थी. धोखा देकर आरोपी भाग गया था और उसका अता-पता नहीं मिल रहा था.

महिला ने ऐसे फंसाया जाल में

महिला ने आरोपी का ही तरीका अपनाकर उसे खोज निकाला. वहीं मैट्रिमोनियल साइट्स के जरिए कई महिलाओं से आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी करने के मामले दर्ज मिले हैं. इस संबंध में एक पीड़ित तलाकशुदा महिला ने कहा कि आरोपी ने एक ऑनलाइन साइट्स के माध्यम से उससे संपर्क किया था. उसने अपना नाम 45 वर्षीय फिरोज शेख बताया था. वो अगले दिन आरोपी से मिली थीं. इस दौरान आरोपी फिरोज ने महिला से कहा था कि उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है और वो पायलट है. उसकी एक बेटी है जो मौसी के यहां रहती है. इसके बाद दोनों ने शादी करके किराए के घर में रहने लगे. आरोपी फिरोज एक दिन अचानक से गायब हो गया और फोन बंद कर लिया.

महिला को बाद में पता चला कि आरोपी उसे 7 लाख का चूना लगा गया है. महिला ने फिरोज शेख के लिए एक नई कार खरीदी थी. वहीं महिला ने पति फिरोज की गुमशुदगी की रिपोर्ट नालासोपारा पुलिस थाने में दर्ज करवाई. पुलिस से मदद नहीं मिलने के बाद महिला ने अपने स्तर से आरोपी की तलाश शुरू की. इसके बाद महिला ने मैट्रिमोनियल साइट्स पर एक प्रोफाइल बनाई. महिला को पता चला कि फिरोज ने अपना नाम सनी अग्रवाल बताकर विरार की एक महिला से शादी कर ली है. इस बारे में उन्‍होंने पुलिस को जानकारी दी, लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई.

आरोपी बार-बार करता था शादी

महिला को बाद में पता चला कि आरोपी पेशेवर है वो बार-बार शादियां करता है. आरोपी फिरोज शेख कई महिलाओं के नाम पर सिम ले चुका था. इसके बाद महिला ने उसे हनीट्रैप में फंसाया और आरोपी ने अपना नंबर दे दिया. जैसे ही महिला से मिलने के लिए आरोपी पहुंंचे, तभी महिला ने पुलिस के माध्यम से उसे पकड़वा दिया. वहीं आरोपी अपनी पहचान छिपाकर महिलाओं को शिकार बनाता था.

इस मंदिर में एक साथ नहीं जा सकते पति-पत्नी, भूलकर भी न करें ये गलती, जानें इसके पीछे का रहस्य!

Tags

how celebrate suhagraathusband wife suhagraatman done several marriagesuhagraat blundersuhagraat fraudsuhagraat husband cheatsuhagraat husband wife fightsuhagraat newssuhagraat omg newssuhagraat wife cheated
विज्ञापन