नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है, जिससे पूरा क्षेत्र गैस चैम्बर बन गया है। गुरुवार को एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) ने 450 का आंकड़ा पार कर लिया, जो गंभीर श्रेणी में आता है। बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण बच्चों की सेहत पर खतरा देखते हुए […]
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है, जिससे पूरा क्षेत्र गैस चैम्बर बन गया है। गुरुवार को एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) ने 450 का आंकड़ा पार कर लिया, जो गंभीर श्रेणी में आता है। बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण बच्चों की सेहत पर खतरा देखते हुए दिल्ली सरकार ने प्राथमिक स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद कर ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री आतिशी ने ट्वीट कर घोषणा की कि दिल्ली के सभी प्राथमिक विद्यालय अगले आदेश तक ऑनलाइन शिफ्ट हो जाएंगे।
दिल्ली सरकार के इस फैसले के तहत कक्षा 5 तक के बच्चों को स्कूल नहीं आना होगा और उनकी पढ़ाई ऑनलाइन ही होगी। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत ग्रैप-3 लागू करते हुए निर्देश दिया है कि 5वीं कक्षा तक की फिजिकल क्लास को बंद कर ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की जाएं। हालांकि दिल्ली के पड़ोसी राज्यों की सरकारों ने अभी तक ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है। बता दें दिल्ली-एनसीआर में यह पहली बार नहीं है जब प्रदूषण के कारण स्कूलों को बंद किया जा रहा है। बच्चों की पढ़ाई पर इसका असर न हो, इस उद्देश्य से ऑनलाइन कक्षाओं पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
Delhi CM Atishi tweets, “Due to rising pollution levels, all primary schools in Delhi will be shifting to online classes, until further directions.” pic.twitter.com/6GoFX6R3IW
— ANI (@ANI) November 14, 2024
प्रदूषण से बचाव के लिए 15 नवंबर से दिल्ली-एनसीआर में कई पाबंदियां लागू होंगी। इसमें गैर-आवश्यक निर्माण कार्य और ढहाने के काम पर रोक, BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल इंजन वाले वाहनों पर सड़क पर चलने की पाबंदी शामिल है। इसके अलावा प्रदूषण फैलाने वाले कुछ उद्योगों को भी बंद रखने का निर्देश दिया गया है, जबकि कचरा और अन्य सामग्रियों को जलाने पर सख्त प्रतिबंध रहेगा। वहीं नागरिकों से अपील की गई है कि वे निजी वाहनों के बजाय सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें और प्रदूषण कम करने में सहयोग करें।
ये भी पढ़ें: कल से दिल्ली-एनसीआर में लागू होगा GRAP-3, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कह दी ये बात…