भारी बारिश के चलते दिल्ली आ रहे विमानों का रास्ता बदला गया, 40 उड़ानों में देरी

नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में दोपहर में मूसलाधार बारिश हुई, राजधानी में दोपहर में इतनी बारिश हुई कि सड़कें लबालब भर गई. बुधवार को दोपहर में हुई भारी बारिश की वजह से दिल्ली हवाई अड्डे की ओर आ रहे कम से कम सात विमानों का रास्ता बदल दिया गया जबकि करीब 40 उड़ानें देरी से […]

Advertisement
भारी बारिश के चलते दिल्ली आ रहे विमानों का रास्ता बदला गया, 40 उड़ानों में देरी

Aanchal Pandey

  • July 20, 2022 7:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में दोपहर में मूसलाधार बारिश हुई, राजधानी में दोपहर में इतनी बारिश हुई कि सड़कें लबालब भर गई. बुधवार को दोपहर में हुई भारी बारिश की वजह से दिल्ली हवाई अड्डे की ओर आ रहे कम से कम सात विमानों का रास्ता बदल दिया गया जबकि करीब 40 उड़ानें देरी से रवाना हुईं.

विस्तार के दो विमान डायवर्ट

एयरपोर्ट ऑथोरिटीज ने बताया कि बुधवार को खराब मौसम की वजह से कम से कम 25 उड़ानों को रवाना होने में देरी हुई जबकि 15 विमान देरी से हवाई अड्डे पर उतरे. विस्तारा एयरलाइंस ने ट्वीट कर बताया कि मुंबई से दिल्ली आने वाली उसकी दो उड़ानों को भारी बारिश की वजह से दूसरे शहरों की ओर मोड़ना पड़ा जिनमें से एक को जयपुर और दूसरे को इंदौर में उतारा गया है. वहीं, जब इस संबंध में दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) ने जवाब माँगा तो एयरलाइन ने कोई जवाब नहीं दिया.

दिल्ली में तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली के लिए तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि तीन दिनों तक राजधानी में मूसलाधार बारिश होने वाली है.

दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम का हाल

दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ सामान्य से भारी बारिश की संभावना हैं. वहीं नोएडा में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस रहने का है. बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं. गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है. यहां भी बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है.

 

Sri Lanka Crisis: रानिल विक्रमसिंघे बने श्रीलंका के नए राष्ट्रपति, 134 सांसदों ने दिया पक्ष में वोट

Advertisement