पटना: उत्तर प्रदेश के साथ-साथ बिहार में भी हीटवेव देखने को मिल रही है. इसी कारण अब सासाराम में स्कूलों का समय बदल दिया गया है. सासाराम में मौसम को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. गर्मी और लू से छात्रों को बचाने के लिए अब सुबह 10:30 बजे तक ही सभी स्कूल खुलेंगे.
इस समय पूरे उत्तर भारत में गर्मी अपना कहर दिखा रही है. इसी कड़ी में यूपी की राजधानी लखनऊ में गर्मी के चलते स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. अब कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 बजे तक खुलने वाले हैं वहीं कक्षा 9 से 12 तक के सभी स्कूलों का समय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक कर दिया गया है. सभी विद्यालयों को जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने निर्देश जारी किया है.
अतुल कुमार के अनुसार यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाके में बारिश होने का अनुमान जताया है। इसके अलावा आज भी प्रदेश के कुछ जिलों मे बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
हिमाचल में हुई बर्फवारी
इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ के चलते बीते 24 घंटे से हिमाचल प्रदेश के मनाली और आसपास के इलाकों में मौसम खराब है। यहां लगातार बारिश का दौर जारी है। आज सुबह से ही अटल-टनल, सोलंग वैली और रोहतांग के आस-पास वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। जिसके चलते मैदानी इलाकों के मौसम में भी बदलाव आ सकता है।
साउथ सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री कीर्ति सुरेश जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा…
नई दिल्ली. महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर उहापोह जारी है, विपक्ष सवाल उठा रहा…
सोशल मीडिया पर अक्सर कई चौंकाने वाले वीडियो सामने आते रहते है। वहीं हाल ही…
काजल ने बताया कि खेसारी ने उनसे वादा किया था कि वो जल्द ही अपनी…
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम पर गतिरोध जारी है. प्रचंड बहुमत के बावजूद अभी…
30 नवंबर, शनिवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने…