नई दिल्ली। पानी की किल्लत के बीच दिल्ली में अब बिजली संकट गहरा हो गया है। मंगलवार दोपहर 2 बजे से दिल्ली और गाजियाबाद के कई इलाकों में बिजली गुल है। इस कारण लोगों का गर्मी से बुरा हाल है। दिल्ली की मंत्री आतिशी ने भी इस बारे में जानकारी दी है। आतिशी बोलीं नेशनल […]
नई दिल्ली। पानी की किल्लत के बीच दिल्ली में अब बिजली संकट गहरा हो गया है। मंगलवार दोपहर 2 बजे से दिल्ली और गाजियाबाद के कई इलाकों में बिजली गुल है। इस कारण लोगों का गर्मी से बुरा हाल है। दिल्ली की मंत्री आतिशी ने भी इस बारे में जानकारी दी है।
आतिशी ने एक्स पर पोस्ट करके कहा है कि दोपहर 2:11 बजे से दिल्ली के कई हिस्सों में बिजली गुल है। यूपी के मंडोला में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) के सब-स्टेशन में आग लगने की वजह से ऐसा हुआ है। क्योंकि मंडोला सब-स्टेशन से दिल्ली को 1200 मेगावाट बिजली मिलती है। इस कारण दिल्ली के कई हिस्से इससे प्रभावित हुए हैं।
There is power outage in many parts of Delhi from 2:11pm. This is due to a fire at sub-station of Power Grid Corporation of India Ltd (PGCIL) in Mandola, UP. Delhi receives 1200 MW of power from the Mandola sub-station, and therefore many parts of Delhi have been affected.
The…
— Atishi (@AtishiAAP) June 11, 2024
आतिशी ने आगे कहा कि बिजली बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई है और बिजली अब धीरे-धीरे विभिन्न क्षेत्रों में लौट रही है। लेकिन राष्ट्रीय पावर ग्रिड में यह बड़ी विफलता बेहद चिंताजनक है। मैं केंद्रीय ऊर्जा मंत्री और पीजीसीआईएल के अध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि ऐसी स्थिति दोबारा न हो।
Modi 3.0: जेपी नड्डा अभी बने रहेंगे बीजेपी प्रमुख, इस महीने तक मिलेगा नया अध्यक्ष