जयपुर: राजस्थान के करौली जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपने बेटे और बहू की हत्या की साजिश सिर्फ इसलिए रची ताकि परिवार की सामाजिक प्रतिष्ठा पर कोई आंच न आए। बता दें अवैध संबंधों के चलते परिवार के समाज में बहिष्कार का डर मां के दिल में इस कदर घर कर गया कि उसने अपने भाई और एक ड्राइवर की मदद से अपने बेटे और बहू को मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस के अनुसार, मृतक दंपती विकास और दीक्षा आगरा, उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और उनकी शादी इसी साल जनवरी में हुई थी। लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों के अवैध संबंधों की जानकारी मां ललिता को मिली। कई बार समझाने और संबंध खत्म करने की चेतावनी देने के बावजूद दोनों ने अपनी हरकतें जारी रखीं। इससे तंग आकर ललिता ने अपने भाई रामबरन के साथ मिलकर अपने बेटे और बहू की हत्या की साजिश तैयार की।
जांच में पता चला कि भाई रामबरन ने हत्या को अंजाम देने के लिए पिछले महीने एक सेकेंड हैंड कार और एक पिस्तौल खरीदी थी। कार के जरिए रामबरन ने सुनसान जगहों का दौरा किया, ताकि सही स्थान चुन सके। इस साजिश में उसने अपने ड्राइवर चमन खान को भी शामिल कर लिया। वहीं मंगलवार रात को कैला देवी मंदिर से लौटते समय, रामबरन और चमन खान ने करौली जिले के मंसलपुर में एक सुनसान जगह पर योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार, रामबरन ने पहले ही ड्राइवर चमन को विकास और दीक्षा को कार से एकांत जगह ले जाने के लिए भेज दिया था। इसके बाद चमन ने मंसलपुर के भोजपुर गांव के पास गाड़ी रोकी और इंजन में खराबी का बहाना कर कार से बाहर निकला।
पुलिस का कहना है कि कुछ समय बाद रामबरन वहां आ पहुंचा और दोनों ने मिलकर विकास और दीक्षा की कार के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी। बता दें इस घटना के बाद, पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान पुलिस अधिकारी अनुज शुभम ने बताया कि मोबाइल से बरामद हुए वीडियो और लोकेशन के आधार पर हत्या की साजिश के सबूत मिले हैं।
यह भी पढ़ें: जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार में क्या मिली कोई खुफिया सुरंग, ASI सर्वे
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा अगर भाजपा सत्ता में आती है तो उनकी पार्टी…
घरों में खुशहाली और तरक्की के लिए वास्तु और फेंगशुई पर काफी ध्यान देते हैं।…
केजरीवाल ने आगे कहा कि कमल का बटन दबाने से पहले एक बार जरूर सोच…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, हम दिल्ली सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं। वह यह…
सर्दियों में, ठंडी हवाएं रक्त वाहिकाओं को संकरा कर देती हैं, जिससे रक्त का प्रवाह…
हरियाणा में एग्जिट पोल फेल हो गया था तो ऐसे में सभी पार्टियां तैयारी में…