नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर चुनाव से पहले हमला किया गया है। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि वो प्रचार करने पहुंचे थे तभी लोगों ने उनकी कार पर पत्थर फेंके। केजरीवाल को काले झंडे भी दिखाए गए। इधर भाजपा ने भी आप पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल ने भाजपा के दो कार्यकर्ताओं पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी है।
जान लेना चाहते थे केजरीवाल
नई दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं पर गाड़ी चढ़ा दिया। केजरीवाल से भाजपा कार्यकर्ता सवाल पूछ रहे थे तो तभी केजरीवाल ने उनपर गाड़ी चढ़ा दी। दोनों युवकों को लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रवेश वर्मा ने कहा कि तानाशाह से सवाल करना दो युवकों को भारी पड़ गया। हार सामने देखकर वो लोगों की जान की कीमत तक भूल गए।
आप ने लगाए ये आरोप
आम आदमी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस हमले का वीडियो डाला है। आप ने आरोप लगाया है कि हार के डर से बौखलाई BJP ने अपने गुंडों से अरविंद केजरीवाल पर हमला कराया है। कहा गया है कि BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें।
प्रचार करने पहुंचे थे केजरीवाल, लोगों ने मारना शुरू कर दिया पत्थर
BJP ने कुंडली का खुला राज, धमकी देने के खिलाफ FIR हुआ दर्ज, प्रॉपर्टी डैमेज की भी है आरोप!