पटना: बिहार का हाजीपुर केले उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है, जहां बड़े पैमाने पर किसान केले का उत्पादन करते हैं. हाजीपुर से बिहार सहित कई राज्यों में केले की सप्लाई की जाती है. बिहार में महापर्व छठ सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है. इसमें केले का खास महत्व होता है. छठ पूजा में सूप की शोभा बढ़ाने में केले का महत्वपूर्ण यागदान रहता है. ऐसे में हाजीपुर का प्रसिद्ध केले इस बार छठ पर्व के लिए हाजीपुर के लोगों को ही नहीं मिल पाएंगे. इसकी वजह यह है कि मौसम की बेरुखी. चक्रवाती तूफान ने किसानों की मुसीबत बढ़ा दी है.
चक्रवाती तूफान को झेल रहे केले किसानों ने कहा कि केले हाजीपुर की पारंपरिक खेती रही है, यहां के किसान कई सालों से केले की खेती करते आ रहे हैं, लेकिन इस बार चक्रवाती तूफान ने केले की फसल बर्वाद कर दिया है जिससे किसान काफी परेशान हैं. हाजीपुर के सैदपुर गांव में सबसे अधिक केले की खीती की जाती है. हाजीपुर से सैदपुर गांव की दूरी करीब 18 किमी है. सैदपुर गांव में किसान सैकड़ों एकड़ में केले की खेती करते हैं, लेकिन इस बार चक्रवाती तूफान के चलते केले की फसल बर्वाद हो गई, अब उखरा नाम की बीमारी केले की खेती को नुकसान पहुंचा रही है जिसके चलते किसान काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं.
किसानों का कहना है कि हर साल केले की खेती में नुकसान हो रहा है और सरकार की ओर से किसी तरह की मुआवजा भी नहीं मिलता है, जिसके चलते किसान अब दूसरी खेती करने को मजबूर हैं. किसान कहते है कि 10 बीघा में 1200 से ज्यादा घौंद निकलना चाहिए लेकिन इस बार मात्र 100 घौंद ही निकला है जबकि हाजीपुर का केले अन्य जगहों से बेहतर होते है. किसानों ने कहा कि हाजीपुर के केले की सुगंध सबसे अलग होती है जिसके कारण देशभर में हाजीपुर के केले की डिमांड होती है, लेकिन इस बार हाजीपुर के लोगों की डिमांड ही पूरी नहीं पा रही है तो दूसरी जगहों पर इसकी डिमांड कैसे पूरी हो पाएगी.
ये भी पढ़े: शाहरुख खान का पाकिस्तान से लेकर कश्मीर तक कनेक्शन, जानें उनके परिवार का असली सच!
केजरीवाल ने आगे कहा कि कमल का बटन दबाने से पहले एक बार जरूर सोच…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, हम दिल्ली सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं। वह यह…
सर्दियों में, ठंडी हवाएं रक्त वाहिकाओं को संकरा कर देती हैं, जिससे रक्त का प्रवाह…
हरियाणा में एग्जिट पोल फेल हो गया था तो ऐसे में सभी पार्टियां तैयारी में…
59 वर्षीय डोनाजीन वाइल्ड लोगों के लिए एक मिसाल बन गई हैं। डोनाजीन ने अपनी…
एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है की, 'पुष्पा 2: द रूल' को लेकर हरियाणा…